Male contraceptive pill
Male contraceptive pill पुरुषों के लिए गर्भनिरोधक गोली की दिशा में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दशकों के लंबे इंतजार के बाद वैज्ञानिकों ने YCT-529 नाम की एक दवा विकसित की है, जो पुरुषों में बिना हार्मोन बदले गर्भधारण रोकने में कारगर साबित हो रही है.
कैसे काम करती है यह गोली?
YCT-529 गोली पुरुषों के टेस्टिस (अंडकोष) में शुक्राणु निर्माण को नियंत्रित करने वाले प्रोटीन को रोकती है. यह विटामिन ए के एक रूप रेटिनोइक एसिड की प्रक्रिया को बाधित करती है जो शुक्राणु के निर्माण में अहम भूमिका निभाता है. इस वजह से यह दवा शुक्राणु उत्पादन को अस्थायी रूप से रोक देती है.
चूहों और बंदरों पर 99% असरदार
इस दवा ने पहले चूहों और मादा बंदरों पर 99% तक की प्रभावशीलता दिखाई थी. खास बात यह रही कि फर्टिलिटी कुछ ही हफ्तों में दोबारा लौट आई. चूहों में 6 हफ्ते और बंदरों में 10-15 हफ्ते में. अब इसका पहला इंसानी ट्रायल (फेज 1a) पूरा किया गया है, जिसमें 16 स्वस्थ पुरुषों को अलग-अलग डोज (10, 30, 90 और 180 मिग्रा) दी गई.
न साइड इफेक्ट, न टेस्टोस्टेरोन पर असर
शोधकर्ताओं ने ट्रायल में शामिल होने वालों के हार्मोन, दिल की धड़कन, मूड और यौन इच्छा जैसे सभी मानकों की बारीकी से निगरानी की. रिपोर्ट में सामने आया कि...
-किसी भी प्रतिभागी को कोई गंभीर साइड इफेक्ट नहीं हुआ
-टेस्टोस्टेरोन या अन्य यौन हार्मोन पर कोई असर नहीं पड़ा
-न मूड बदला और न ही यौन इच्छा में कोई कमी आई
-यह दवा खाली पेट और खाने के साथ, दोनों स्थितियों में समान रूप से असरदार रही.
क्या है अगला कदम?
यह ट्रायल केवल दवा की सुरक्षा और सहनशीलता पर बेस्ड था. अब अगले चरणों में यह देखा जाएगा कि दवा कितनी प्रभावी तरीके से शुक्राणु की संख्या कम कर गर्भधारण रोक सकती है.
क्यों है यह दवा खास?
यह पूरी तरह से गैर-हार्मोनल है.
महिलाओं की तरह पुरुषों के लिए भी पहली बार ओरल पिल का विकल्प तैयार हुआ है.
इस दवा का साइड इफेक्ट लगभग न के बराबर है.
लंबे समय तक उपयोग के लिए सुरक्षित मानी जा सकती है.