Representational Image
Representational Image देश में पिछले कुछ समय से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए लगातार सतर्क रहने और सुरक्षित रहने के लिए कहा जा रहा है. हालांकि, भारत ने पिछले 24 घंटों में 2,288 नए मामले दर्ज किए, जो कल की तुलना में 28.7% कम है. इसके बाद केसलोड 4,31,07,689 हैं.
बात अगर सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले टॉप पांच राज्यों की करें तो इनमें दिल्ली में 799 मामले, हरियाणा में 371 मामले, केरल में 324 मामले, उत्तर प्रदेश में 218 मामले और महाराष्ट्र में 121 मामले हैं. देश में पिछले 24 घंटों में10 मौतें हुई हैं और अब मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,24,103 हो गई है.
24 घंटों में कम हुए केस
पीआईबी की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का रिकवरी रेट अब 98.74% है. पिछले 24 घंटों में कुल 3,044 मरीज ठीक हुए हैं. जिससे देश भर में ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,25,63,949 हो गई है.
भारत में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 766 की गिरावट आई है. बात अगर वैक्सीन की करें तो भारत में पिछले 24 घंटों में कुल 13,90,912 वैक्सीन डोज दी गई हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में कुल 3,36,776 सैंपल्स की टेस्टिंग हुई है.