
अगर आप वजन घटाने की कोशिश कर रहे हैं और जिम या डाइट से थक चुके हैं, तो एक बार अपने किचन में रखे मसालों और जड़ी-बूटियों की तरफ नजर जरूर डालिए. भारतीय रसोई में पाए जाने वाले कुछ आम मसाले और औषधीय पौधे सिर्फ खाने का स्वाद ही नहीं बढ़ाते, बल्कि शरीर की चर्बी घटाने (fat burning) और मेटाबॉलिज्म को तेज करने में भी बेहद कारगर होते हैं.
यहां हम बात कर रहे हैं 7 ऐसे शक्तिशाली मसालों और औषधीय जड़ी-बूटियों की जो वैज्ञानिक रूप से भी वजन कम करने में मददगार माने गए हैं. अगर इनका नियमित और संतुलित सेवन किया जाए तो शरीर पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होता और ये प्राकृतिक तरीके से शरीर को फिट बनाते हैं.
1. दालचीनी (Cinnamon) - मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने वाली सुपर मसाला
दालचीनी एक थर्मोजेनिक एजेंट है, यानी यह शरीर के अंदर गर्मी पैदा करती है जिससे कैलोरी बर्न होने की प्रक्रिया तेज होती है. इसमें पाए जाने वाले कंपाउंड Cinnamaldehyde शरीर में इंसुलिन सेंसिटिविटी को बेहतर बनाते हैं और ब्लड शुगर कंट्रोल में मदद करते हैं. यह फैट स्टोरेज को कम करता है और भूख को भी नियंत्रित करता है.
कैसे लें: आप इसे सुबह गर्म पानी में शहद के साथ मिलाकर पी सकते हैं या चाय में डालकर.
2. अदरक (Ginger) - भूख कम करे, फैट भी घटाए
अदरक सिर्फ सर्दी-खांसी की दवा नहीं, बल्कि वजन घटाने का नेचुरल बूस्टर भी है. इसमें Gingerol और Shogaol जैसे कंपाउंड्स होते हैं जो पाचन क्रिया को बेहतर करते हैं और लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस कराते हैं.
कैसे लें: अदरक की चाय, या भोजन में ताजा अदरक का प्रयोग करें.
3. मेथी (Fenugreek) - फैट ब्रेकर बीज
मेथी के बीज घुलनशील फाइबर से भरपूर होते हैं जो मेटाबॉलिज्म को गति देते हैं और इंसुलिन लेवल को नियंत्रित करते हैं. यह भूख को शांत करने और अधिक खाने से रोकने में मदद करती है.
कैसे लें: रात भर पानी में भिगोकर सुबह खाली पेट मेथी के बीज खाएं या उसका पानी पीएं.
4. हल्दी (Turmeric) - एंटी-इंफ्लेमेटरी और फैट बर्नर
हल्दी में पाया जाने वाला सक्रिय तत्व Curcumin शरीर की सूजन को कम करता है, जो मोटापे का एक बड़ा कारण है. यह लिवर को डिटॉक्स करता है और फैट के जमाव को रोकता है.
कैसे लें: हल्दी वाला दूध या हल्दी टी का सेवन करें.
5. काली मिर्च (Black Pepper) - चर्बी पिघलाने वाला मसाला
काली मिर्च में Piperine नाम का तत्व पाया जाता है, जो फैट कोशिकाओं को तोड़ने में मदद करता है. यह भोजन से पोषक तत्वों के अवशोषण को भी बढ़ाता है.
कैसे लें: सलाद या सब्जियों पर काली मिर्च पाउडर छिड़कें.
6. लौंग (Clove) - मेटाबॉलिक ऐक्टिवेटर
लौंग में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं. यह शरीर की पाचन प्रक्रिया को तेज करता है और मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाकर वजन घटाने में सहायक बनता है.
कैसे लें: लौंग की चाय बनाएं या सुबह एक लौंग चबाएं.
7. हरी इलायची (Green Cardamom) - नेचुरल डिटॉक्स और फैट बर्नर
इलायची डाइजेशन में सुधार करती है, शरीर को डिटॉक्स करती है और फैट मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाती है. यह पानी के जरिए शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालने में मदद करती है.
कैसे लें: इलायची वाला गुनगुना पानी सुबह पीना बेहद फायदेमंद है.
इन सभी जड़ी-बूटियों और मसालों का असर तभी दिखता है जब इन्हें नियमित रूप से और संतुलित मात्रा में लिया जाए. साथ ही, वजन घटाने के लिए केवल मसालों पर निर्भर न रहें. संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और पर्याप्त नींद भी जरूरी है.
(डिस्क्लेमर: अगर किसी को एलर्जी या कोई चिकित्सकीय स्थिति हो, तो इन्हें लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें.)