scorecardresearch

High Protein One Pot Meal: हाई-प्रोटीन वन-पॉट मील्स! बिजी लाइफस्टाइल वालों के लिए हेल्दी खाने का बेहतरीन सॉल्यूशन 

High Protein One Pot Meal: इन वन-पॉट मील्स की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इन्हें अपनी पसंद और ज़रूरत के हिसाब से कस्टमाइज़ कर सकते हैं- कोई भी सब्ज़ी, मसाले या जड़ी-बूटियां जोड़कर आप इसे अपनी लाइफस्टाइल के अनुसार बना सकते हैं.

high protein one pot meals high protein one pot meals

आज की तेज रफ्तार ज़िंदगी में हेल्दी खाना पकाना और समय पर खाना खाना, दोनों ही किसी चुनौती से कम नहीं हैं. काम, पारिवारिक जिम्मेदारियां, यात्रा और डेडलाइन्स के बीच संतुलित और पोषण से भरपूर भोजन करना कई लोगों के लिए एक लग्जरी बन चुका है. इसी जरूरत को समझते हुए मशहूर फिटनेस और लाइफस्टाइल कोच ल्यूक कौटिन्हो (Luke Coutinho) ने हाई-प्रोटीन वन-पॉट मील्स (One-Pot Meals) की एक नई रेंज लॉन्च की है, जो न केवल पौष्टिक हैं, बल्कि बेहद सुविधाजनक और जल्दी बनने वाले हैं.

क्या है वन-पॉट मील्स की खासियत?
ल्यूक कौटिन्हो की ये वन-पॉट रेसिपीज खास तौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन की गई हैं जो काम और सेहत दोनों के बीच संतुलन बनाना चाहते हैं. ये मील्स 30 मिनट से भी कम समय में तैयार हो जाते हैं और इनको बनाने के लिए आपको एक ही बर्तन की ज़रूरत पड़ती है, जिससे साफ-सफाई में समय और मेहनत दोनों की बचत होती है.

इन मील्स में आपको मिलेगा पूरा पोषण- हाई क्वालिटी प्रोटीन, कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, हेल्दी फैट्स और जरूरी माइक्रोन्यूट्रिएंट्स.

कौन-कौन सी रेसिपीज हैं इस लाइनअप में?

  1. रागी और मूंग दाल खिचड़ी
  2. मिलेट और मसूर दाल पुलाव
  3. चिकन और बाजरा खिचड़ी
  4. एग एंड ज्वार पुलाव

हर एक रेसिपी को लोकल सामग्री और भारतीय स्वाद के साथ तैयार किया गया है ताकि आप हेल्दी भी खाएं और देसी स्वाद भी न खोएं.
क्यों फायदेमंद हैं ये मील्स?

1. संतुलित पोषण (Balanced Macros):
हर डिश में प्रोटीन, हेल्दी फैट्स और कार्ब्स का परफेक्ट बैलेंस होता है जो ब्लड शुगर को नियंत्रित करता है और लंबे समय तक ऊर्जा प्रदान करता है.

2. बेहतर पोषण एब्ज़ोर्प्शन (Better Nutrient Absorption):
मिलेट्स और दालें साथ मिलकर एक पूर्ण अमीनो एसिड प्रोफाइल बनाते हैं, जो इम्युनिटी और मसल रिकवरी के लिए फायदेमंद है. साथ ही, विटामिन सी युक्त सब्ज़ियों के साथ ये आयरन के अवशोषण को भी बढ़ाते हैं.

3. कम समय, कम मेहनत:
एक बर्तन, कम तैयारी और लगभग ना के बराबर सफाई- ये मील्स खासतौर पर उन लोगों के लिए आदर्श हैं जो वर्कआउट के बाद जल्दी रिकवरी चाहते हैं या बिज़ी वर्क डेज में जल्दी हेल्दी खाना बनाना चाहते हैं.

लोकल प्रोड्यूस के लिए समर्थन
ल्यूक कौटिन्हो लोकल और ताज़ी सामग्री के इस्तेमाल पर ज़ोर देते हैं. इससे न केवल पोषण का स्तर बढ़ता है, बल्कि देश के किसानों को भी सहयोग मिलता है. यह पहल ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘मेड इन इंडिया, हील इन इंडिया’ जैसे अभियानों से भी जुड़ी हुई है.

खुद की पसंद से बनाएं अपना मील
इन वन-पॉट मील्स की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इन्हें अपनी पसंद और ज़रूरत के हिसाब से कस्टमाइज़ कर सकते हैं- कोई भी सब्ज़ी, मसाले या जड़ी-बूटियां जोड़कर आप इसे अपनी लाइफस्टाइल के अनुसार बना सकते हैं.

अगर आप अपने व्यस्त शेड्यूल के बीच हेल्दी खाने की चाह रखते हैं, लेकिन आपके पास समय और एनर्जी की कमी है, तो ल्यूक कौटिन्हो की ये हाई-प्रोटीन वन-पॉट मील्स आपके लिए परफेक्ट समाधान हो सकती हैं. इन मील्स के ज़रिए आप न सिर्फ समय बचा सकते हैं बल्कि अपने शरीर को भी वो पोषण दे सकते हैं जिसकी उसे ज़रूरत है-वो भी देसी स्वाद और जिम्मेदारी के साथ.