scorecardresearch

महिलाओं के लिए बड़ी राहत: अब घर बैठे होगी सर्वाइकल कैंसर की जांच, पहले सेल्फ-टेस्ट डिवाइस को मिली मंजूरी

Women Can Now Screen for Cervical Cancer at Home: अमेरिका में अब महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर की जांच के लिए न तो क्लिनिक जाने की जरूरत होगी, न ही उन असहज स्टिरप्स और स्पेकुलम जैसी प्रक्रियाओं से गुजरने की. अब यह जांच महिलाएं अपने घर पर खुद कर सकेंगी वो भी बिना डॉक्टर की मौजूदगी के.

Cervical Cancer Photo:Teal Health Cervical Cancer Photo:Teal Health
हाइलाइट्स
  • भारत में भी बढ़ रहे सर्वाइकल कैंसर के मामले

  • घर पर आराम से जांच कर पाएंगी महिलाएं

अब महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर की जांच के लिए डॉक्टर के पास जाकर पर्ची कटवाने, स्पेकुलम जैसी असहज प्रक्रिया से गुजरने या ऑफिस से छुट्टी लेने की जरूरत नहीं होगी. अमेरिका में पहली बार एक ऐसा होम टेस्ट किट लॉन्च किया गया है जिससे महिलाएं खुद अपने घर पर ही इस जांच के लिए सैंपल दे सकेंगी. अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने Teal Health नाम की कंपनी के इस किट को मंजूरी दे दी है.

घर पर आराम से जांच कर पाएंगी महिलाएं
इस किट का नाम है Teal Wand, जो एक सेल्फ-कलेक्शन डिवाइस है. यानी अब महिलाएं घर पर ही अपनी वेजाइनल सैंपल खुद ले सकेंगी और फिर उसे लैब में भेजा जा सकेगा. Teal Health की CEO कारा ईगन ने बताया कि यह किट डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन पर मिलेगी. महिलाएं Teal की वेबसाइट पर जाकर किट ऑर्डर कर सकेगी. फिर एक हेल्थ प्रोफेशनल उनसे टेली-कॉल के जरिए बात करेगा और प्रिस्क्रिप्शन देगा.

इसके बाद किट घर पहुंचेगी, और महिलाएं खुद ही सैंपल लेकर उसे पोस्ट के जरिए लैब में भेज सकेंगी. जांच पूरी होने पर एक प्रोफेशनल रिपोर्ट को रिव्यू करेगा और मरीज को रिजल्ट भेजा जाएगा. अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, तो आगे के इलाज की सलाह भी दी जाएगी.

सम्बंधित ख़बरें

भारत में भी बढ़ रहे सर्वाइकल कैंसर के मामले
सर्वाइकल कैंसर के 90% से ज्यादा मामले एचपीवी (HPV) वायरस की वजह से होते हैं. सर्वाइकल कैंसर भारतीय महिलाओं में दूसरा सबसे आम कैंसर बना हुआ है. भारत में भी इसके मामले हर दिन बढ़ रहे हैं. यह वायरस आमतौर पर यौन संबंधों के जरिए फैलता है. जांच के दौरान या तो HPV टेस्ट किया जाता है या पैप स्मीयर जिसमें गर्भाशय की कोशिकाओं में बदलाव देखे जाते हैं ताकि कैंसर या उससे पहले की स्थिति का पता लगाया जा सके.

Cervical Cancer
cervical cancer

आज भी बहुत सी महिलाएं नियमित रूप से सर्वाइकल कैंसर की जांच नहीं करातीं. इसी वजह से कई बार कैंसर देर से पकड़ में आता है. ऐसे में इस होम टेस्ट किट के आ जाने से बीमारी जल्द पकड़ आएगी और इलाज समय से हो सकेगा.

यह टेस्ट कितना भरोसेमंद है?
Teal Health की ओर से किए गए क्लिनिकल ट्रायल्स में पाया गया है कि सेल्फ-कलेक्शन का रिजल्ट उसी तरह सटीक होता है, जैसा डॉक्टर द्वारा सैंपल लेने पर होता है. FDA ने इसे पिछले साल "ब्रेकथ्रू डिवाइस" की कैटेगरी में रखा था.

कब और कहां से मिलेगी ये किट?
Teal Health जून से अपनी किट्स की शिपिंग शुरू करने वाली है. शुरुआत कैलिफोर्निया से होगी और फिर यह पूरे अमेरिका में उपलब्ध होगी. कंपनी इंश्योरेंस कंपनियों से बात कर रही है ताकि ये टेस्ट कवरेज में आए. जिनके पास इंश्योरेंस नहीं है, उनके लिए किट की कीमत अगले महीने बताई जाएगी.

क्यों जरूरी है सर्वाइकल कैंसर की जांच
CDC के अनुसार, 25% से ज्यादा महिलाएं आज भी सर्वाइकल कैंसर की जांच कराने में संकोच करती हैं. यह कैंसर अक्सर शुरुआती स्टेज में बिना किसी लक्षण के होता है. जब लक्षण सामने आते हैं, जैसे असामान्य ब्लीडिंग या डिस्चार्ज, तब तक बीमारी फैल चुकी होती है. ऐसे में इस टेस्ट किट की मदद से जल्दी जांच और इलाज में तेजी आएगी.