scorecardresearch

क्या सुबह उठते ही 1 लीटर पानी पीना सही है? सेहत और स्किन पर क्या असर होता है... डॉक्टर क्या कहते हैं? 

क्या आपको सुबह-सुबह कब्ज या पेट फूलने की शिकायत रहती है? अगर हां, तो यह नुस्खा आपके लिए वरदान है! सुबह पानी पीने से आपका पाचन तंत्र तेजी से काम करता है. यह आपके पेट और आंतों को स्मूथली काम करने में मदद करता है.

drinking 1 litre water in morning drinking 1 litre water in morning

क्या आप सुबह उठते ही चाय की चुस्की लेते हैं, फल खाते हैं, या टहलने निकल जाते हैं? लेकिन रुकिए! क्या आप जानते हैं कि सुबह की शुरुआत का सबसे आसान और चमत्कारी तरीका है 1 लीटर पानी पीना? जी हां, सुबह उठकर सबसे पहले पानी पीना आपकी सेहत और खूबसूरती के लिए किसी जादू से कम नहीं! 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई के ग्लेनीगल्स हॉस्पिटल की सीनियर कंसल्टेंट डॉ. मंजूषा अग्रवाल का कहना है, "सुबह 1 लीटर पानी पीने से आपका शरीर न सिर्फ तरोताजा होता है, बल्कि कई गंभीर बीमारियों से भी बच सकता है." 

6-8 घंटे की नींद के बाद आपका शरीर डिहाइड्रेट हो जाता है. रातभर पानी न मिलने से शरीर की सेल्स थकान महसूस करती हैं. सुबह उठते ही 1 लीटर पानी पीने से आपके शरीर के ऑर्गन्स एक्टिवेट हो जाते हैं. यह पानी आपके सिस्टम को रीचार्ज करता है, टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है और पूरे दिन के लिए आपको ताजगी देता है. डॉ. अग्रवाल के अनुसार, "पानी आपके शरीर को एक नई ऊर्जा देता है, जिससे आप दिनभर चुस्त-दुरुस्त रहते हैं."

पाचन तंत्र बनेगा दुरुस्त
क्या आपको सुबह-सुबह कब्ज या पेट फूलने की शिकायत रहती है? अगर हां, तो यह नुस्खा आपके लिए वरदान है! सुबह पानी पीने से आपका पाचन तंत्र तेजी से काम करता है. यह आपके पेट और आंतों को स्मूथली काम करने में मदद करता है. डॉ. अग्रवाल बताती हैं, "पानी कब्ज और ब्लोटिंग को रोकता है. कई लोग जो सुबह पानी पीना शुरू करते हैं, उन्हें कुछ ही दिनों में हल्कापन महसूस होने लगता है." इतना ही नहीं, यह आपके मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है, जिससे कैलोरी बर्न करने में मदद मिलती है और वजन कंट्रोल में रहता है.

त्वचा पर आएगा निखार
सपने में भी चमकती-दमकती त्वचा चाहिए? तो सुबह 1 लीटर पानी आपका जवाब है! पानी शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है, जिससे मुहांसे, रूखापन और त्वचा की अन्य समस्याएं कम होती हैं. पानी आपकी स्किन को हाइड्रेट रखता है, जिससे वह मुलायम, चमकदार और स्वस्थ दिखती है. अगर आप रोज सुबह पानी पीने की आदत डाल लें, तो कुछ ही हफ्तों में आपकी त्वचा में गजब का निखार दिखेगा.

दिमाग तेज, मूड फ्रेश!
क्या आप सुबह सुस्ती या थकान महसूस करते हैं? पानी है इसका इलाज! सुबह पानी पीने से आपका दिमाग तेज होता है और मूड बेहतर रहता है. हाइड्रेटेड शरीर में ऑक्सीजन का प्रवाह बेहतर होता है, जिससे आप ज्यादा अलर्ट और एनर्जेटिक फील करते हैं. यह छोटा सा बदलाव आपके दिन को और प्रोडक्टिव बना सकता है. साथ ही, यह वजन घटाने में भी मदद करता है, बशर्ते आप संतुलित आहार और नियमित व्यायाम को भी अपनाएं.

हालांकि सुबह 1 लीटर पानी पीना ज्यादातर लोगों के लिए फायदेमंद है, लेकिन अगर आपको दिल, लिवर या किडनी से संबंधित कोई समस्या है, तो पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें. डॉ. अग्रवाल की सलाह है, "ऐसे लोग जो गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं, उन्हें पानी की मात्रा डॉक्टर की सलाह के अनुसार लेनी चाहिए."

भारत में गर्मी और उमस की वजह से डिहाइड्रेशन का खतरा ज्यादा रहता है. खासकर शहरी लोग, जो व्यस्त जीवनशैली में पानी पीना भूल जाते हैं, उनके लिए यह आदत गेम-चेंजर साबित हो सकती है. जंक फूड, तनाव और अनियमित दिनचर्या की वजह से डायबिटीज और मोटापा जैसी बीमारियां बढ़ रही हैं. ऐसे में सुबह पानी पीने की यह छोटी सी आदत आपकी सेहत को लंबे समय तक सुरक्षित रख सकती है.