
शेन्ज़ेन स्थित टेक्नोलॉजी कंपनी अराशी विज़न इंक. (Insta360) इन दिनों चीन की सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है. वजह है इसका अनोखा कार्यक्रम – “मिलियन युआन वेट लॉस चैलेंज”, जिसके तहत कर्मचारियों को वज़न घटाने पर कैश इनाम दिया जाता है.
मिलियन युआन वेट लॉस चैलेंज
यह पहल 2022 से लगातार आयोजित की जा रही है और कर्मचारियों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करती है. इस साल भी 12 अगस्त को प्रतियोगिता शुरू हुई और इसमें दर्जनों कर्मचारियों ने भाग लिया.
क्या है प्रतियोगिता के नियम
इस प्रतियोगिता में हर कर्मचारी हिस्सा ले सकता है. 0.5 किलो वज़न घटाने पर 500 युआन (लगभग 70 डॉलर) का इनाम मिलता है. वहीं अगर वज़न दोबारा बढ़ता है, तो प्रति 0.5 किलो पर 800 युआन का जुर्माना तय है.
कंपनी के मुताबिक अब तक किसी पर जुर्माना नहीं लगाया गया है.
अब तक की उपलब्धियां
2022 से अब तक 7 राउंड आयोजित हो चुके हैं. जिसमें लगभग 20 लाख युआन (2.8 लाख डॉलर) कर्मचारियों को इनाम के रूप में दिए गए हैं. साल 2023 में 99 कर्मचारियों ने 950 किलो वजन कम किया और 10 लाख युआन साझा किए.
वज़न घटाने की चैंपियन
इस साल सबसे चर्चित प्रतिभागी बनीं कर्मचारी शिये याकी (Xie Yaqi), जिन्होंने सिर्फ 90 दिनों में 20 किलो वज़न कम किया. उन्हें 20,000 युआन (2,800 डॉलर) इनाम मिला. शिये ने बताया कि वे रोज़ाना 1.5 घंटे व्यायाम करती थीं और सख्त डाइट फॉलो करती थीं. उन्होंने सहकर्मियों के साथ अभिनेता क़िन हाओ द्वारा अपनाए गए डाइट प्लान को भी साझा किया, जिससे 15 दिनों में 10 किलो तक वज़न कम किया जा सकता है.
कंपनी का उद्देश्य
इंस्टा360 का कहना है कि यह चैलेंज केवल प्रतियोगिता नहीं बल्कि स्वास्थ्य जागरूकता अभियान है. इसका मकसद है कि कर्मचारी अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें, वर्क-लाइफ बैलेंस बनाए रखें और नई ऊर्जा के साथ काम करें.
राष्ट्रीय पहल से जुड़ाव
यह कार्यक्रम चीन सरकार की राष्ट्रीय योजना से भी मेल खाता है. जून 2024 में नेशनल हेल्थ कमीशन और 16 अन्य विभागों ने “वेट मैनेजमेंट ईयर” (2024-2026) अभियान शुरू किया है. इसका लक्ष्य है देशभर में वैज्ञानिक फिटनेस और स्वस्थ खानपान को बढ़ावा देना.