
क्या आप भी अक्सर जेल नेल पॉलिश लगवाती हैं और चमकदार, टिकाऊ नाखूनों पर फिदा रहती हैं? तो यह खबर आपके लिए बेहद ज़रूरी है. यूरोपियन यूनियन (EU) ने हाल ही में जेल नेल पॉलिश में इस्तेमाल होने वाले एक अहम केमिकल पर बैन लगा दिया है. वजह? यह कंपाउंड आपके स्वास्थ्य, त्वचा और यहां तक कि फर्टिलिटी पर गंभीर असर डाल सकता है.
कौन सा कंपाउंड है खतरे में?
EU ने Trimethylbenzoyl Diphenylphosphine Oxide (TPO) पर रोक लगाई है. यह वही केमिकल है जो UV या LED लाइट की मदद से नेल पॉलिश को जल्दी सुखाता है और उसे कांच जैसी चमक देता है. लेकिन, कई स्टडीज़ में पाया गया है कि TPO से त्वचा की एलर्जी, DNA डैमेज, फर्टिलिटी की समस्या और यहां तक कि कैंसर का खतरा बढ़ सकता है.
डॉक्टरों की चेतावनी
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, नई दिल्ली के डॉ. चांदनी जैन गुप्ता, डर्मेटोलॉजिस्ट और एस्थेटिक फिजिशियन, कहती हैं, "ज्यादातर स्टडीज जानवरों पर हुई हैं, लेकिन इंसानों पर भी इसके लंबे समय तक असर से इंकार नहीं किया जा सकता. बार-बार जेल पॉलिश इस्तेमाल करने वाली कई महिलाओं में संवेदनशीलता और एलर्जी की शिकायतें देखी जा रही हैं."
कैसे असर डालता है TPO?
UV लाइट से डबल खतरा!
सैलून वर्कर्स के लिए भी खतरा
सबसे बड़ा जोखिम उन सैलून वर्कर्स को है जो रोज़ाना इन प्रोडक्ट्स के संपर्क में रहते हैं. बार-बार TPO वाले प्रोडक्ट्स छूने से उन्हें लगातार एलर्जी और त्वचा संबंधी बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है. लंबे समय तक यह उनकी सेहत पर स्थायी नुकसान भी छोड़ सकता है.
अब क्या करें?
न करें इसे नजरअंदाज
खूबसूरत और चमकदार नाखूनों की चाहत में हम अक्सर उस खतरे को नजरअंदाज कर देते हैं, जो हमारी त्वचा और शरीर पर छुपा असर डाल रहा होता है. यूरोप का यह बैन एक साफ चेतावनी है कि अब वक्त आ गया है कि हम भी अपनी ब्यूटी रूटीन को लेकर सतर्क हो जाएं.
सुंदर नाखूनों से ज्यादा कीमती आपकी सेहत है, अगली बार जेल पॉलिश लगवाने से पहले दो बार सोचिए!