
कोविड का एक नया स्ट्रेन Stratus ब्रिटेन में तेजी से फैल रहा है. इससे पीड़ित मरीज को गले में खराश होती है और आवाज भारी हो जाती है. इस नए वैरिएंट के दो रूप हैं, जिनमें से एक XFG.3 ब्रिटेन के कुल मामलों का करीब 30 प्रतिशत है. हालांकि ये नया स्ट्रेन तेजी से फैल रहा है, लेकिन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि इससे ज्यादा गंभीर बीमारी होने या ज्यादा मौतें होने का कोई खतरा नहीं है.
चलिए कोविड के इस नए वैरिएंट के बारे में विस्तार से बात करते हैं.
खतरे की बात नहीं, लेकिन सतर्क रहना जरूरी
Stratus तेजी से फैल रहा है, लेकिन अभी तक इससे गंभीर बीमारी या मृत्यु दर में कोई वृद्धि दर्ज नहीं की गई है. हेल्थ एक्सपर्ट्स इसे चिंताजनक नहीं मान रहे, क्योंकि वायरसों का म्यूटेशन यानी स्वरूप बदलना एक सामान्य प्रक्रिया है. दरअसल वायरस समय के साथ म्यूटेट करते हैं. ब्रिटेन में कोविड के इस नए वेरिएंट पर नजर रखी जा रही है.
WHO ने इसे ‘XFG’ को घोषित किया
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने Stratus वैरिएंट के XFG संस्करण को “Variant Under Monitoring” की कैटेगरी में रखा है. इसका मतलब है कि वेरिएंट पर नजर रखी जा रही है, लेकिन वैश्विक स्तर पर इससे फिलहाल कोई खतरा नहीं माना जा रहा.
WHO का कहना है कि अभी तक के आंकड़ों से इस वेरिएंट से गंभीर लक्षण या मृत्यु का खतरा अधिक नहीं पाया गया है. साथ ही, इसे पहले के Omicron वेरिएंट्स की तुलना में ज्यादा घातक नहीं माना गया है.
क्या है इस Stratus वेरिएंट के लक्षण
Stratus वेरिएंट के लक्षण अन्य कोविड वेरिएंट्स जैसे ही हैं, लेकिन एक लक्षण है जोकि सभी मरीजों में देखा जा रहा है वो है भारी या खुरदुरी आवाज. इसे hoarse voice कहा जा रहा है, जो गले में सूजन और वोकल कॉर्ड्स पर प्रभाव के कारण होता है. इसके अलावा, गले में खराश, बुखार, खांसी, थकावट और शरीर में दर्द भी इस वेरिएंट में देखे जा रहे हैं.
WHO के अनुसार, दक्षिण-पूर्व एशिया के कुछ देशों में XFG के मामलों में वृद्धि जरूर देखी गई है, लेकिन वहां भी अस्पताल में भर्ती होने या गंभीर लक्षणों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हुई है.
वैक्सीन से इस वेरिएंट से कितना बचाव संभव?
कोविड की मौजूदा वैक्सीनेशन रणनीति इस नए वेरिएंट पर भी कारगर मानी जा रही है. WHO ने कहा है कि वर्तमान में स्वीकृत कोविड-19 वैक्सीन इस वेरिएंट के खिलाफ भी बचाव में प्रभावी बनी हुई है. हालांकि, कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि Stratus में ऐसे म्यूटेशन हैं जो इसे पहले से बनी एंटीबॉडी से बचने में थोड़ी मदद कर सकते हैं. Stratus में पाए गए कुछ स्पाइक प्रोटीन म्यूटेशन इसके इम्यून एस्केप (immune escape) की क्षमता को थोड़ा बढ़ा सकते हैं.
क्या आपको परेशान होने की जरूरत है?
फिलहाल, Stratus वैरिएंट बड़ेस्तर पर परेशानी की वजह नहीं बना है. न ही यह अब तक गंभीर बीमारी का कारण बना है, और न ही इससे मौजूदा वैक्सीन की प्रभावशीलता पर कोई बड़ा असर पड़ा है. लेकिन आपको सावधान रहने की जरूरत है.
इससे बचाव के लिए क्या कर सकते हैं
यदि आवाज भारी हो जाए या गले में ज्यादा खराश महसूस हो, तो कोविड जांच जरूर कराएं.
मास्क पहनें और भीड़भाड़ से बचें, खासकर अगर पहले से कोई स्वास्थ्य समस्या हो.
वैक्सीनेशन का कोर्स पूरा रखें और बूस्टर डोज लेने में लापरवाही न करें.