scorecardresearch

क्या सोते समय आपके हाथ-पैर में हो जाते हैं सुन्न ? हो सकते हैं Neuropathy के लक्षण

न्यूरोपैथी (Neuropathy)से आपको अपने शरीर के कुछ अंगों में कमजोरी और सुन्नता का एहसास होता है. इसका कारण डायबिटीज होना भी हो सकता है. चलिए आपको बताते हैं इसके कारण और इलाज.

क्यों हो जाते हैं हाथ-पैर सुन्न क्यों हो जाते हैं हाथ-पैर सुन्न
हाइलाइट्स
  • हाथ-पैरों का सुन्न हो जाना है Neuropathy का लक्षण

हमारा नर्वस सिस्टम हमारे शरीर के सबसे सेंसिटिव हिस्सों में से एक है. नर्व हमारे दिमाग को संकेत भेजती हैं और शरीर को काम करने में मदद करती है लेकिन, अगर इन नसों में से एक भी डैमेज है, तो हमारे शरीर में सुन्नता, झुनझुनाहट और कमजोरी जैसी परेशानियां हो सकती है. इसी को न्यूरोपैथी (Neuropathy)कहा जाता है. 

इन छोटे-छोटे संकेतों का पता लगाना बेहद जरूरी है क्योंकि ये आपके पूरे शरीर के कामकाज के लिए जिम्मेदार होते हैं. अगर एक या अधिक नसें डैमेज हो जाती हैं या काम करना बंद कर देती हैं तो यह न्यूरोपैथी का रूप ले लेती हैं, जिसे पेरिफेरल न्यूरोपैथी(Peripheral Neuropathy)भी कहा जाता है. 

कितने तरीके की होती है न्यूरोपैथी 

शरीर में विभिन्न नसों के अलग-अलग काम होते हैं, इसलिए इसका असर अलग-अलग तरह से और अलग-अलग जगहों महसूस पर होता है. 

संवेदी नसें (Sensory Nerves)

इसका पता तब लगता है जब आप बहुत ज्यादा गर्म, दर्द और कंपन महसूस करते हैं. यह हमारे शरीर की पांचों इंद्रियों के साथ काम करता है और जरूरी कामों को करने के लिए दिमाग से शरीर को संकेत भेजता है. 

मोटर नसें (Motor Nerves)

ये नसें मांसपेशियों तक संदेश पहुंचाती हैं और मांसपेशियों की गतिविधियों में मदद करती हैं. 

स्वायत्त नसें (Autonomic Nerves)

ये नसें उन कामों के लिए जिम्मेदार होती हैं, जो किसी व्यक्ति के डारेक्ट कंट्रोल में नहीं होते हैं. यह ब्लड प्रेशर, पसीना, हार्ट रेट, डाइजेशन में मदद करती है. 

न्यूरोपैथी के लक्षण 

पैरों या हाथों का बार-बार सुन्न हो जाता, चुभन या झुनझुनी का बार-बार महसूस होना. 

तेज दर्द जो जब्बिंग, थ्रोबिंग या जलन में बदल सकता है.

हाथ-पैरों में अलग का दर्द होना.

अपनी बॉडी को बैलेंस न कर पाना. 

मांसपेशी में कमजोरी. 

बहुत ज्यादा पसीना आना. 

अपनी बॉडी को ढक कर रखने की जरूरत महसूस करना.

डॉक्टर को कब दिखाएं ?

अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो आपको एक बार डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए. आपको इन संकेतों को सामान्य नहीं समझना चाहिए क्योंकि बाद में इससे आपको ज्यादा परेशानियां भी हो सकती हैं. सही परामर्श और दवाओं से न्यूरोपैथी का इलाज किया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें :