scorecardresearch

Skin Care Tips: सर्दी में चेहरे पर हो गई हैं लाल फुंसियां, किचन में मौजूद इस चीज से 10 मिनट में तैयार करें दवा

कई लोगों के चेहरे पर लाल-लाल फुंसियां निकल जाती हैं. जिससे चेहरे काफी भद्दा लगने लगता है. कई लोग इससे बचाव के लिए महंगे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कुछ खास फायदा नहीं होता है. इन फुंसियों को किचन में मौजूद तेज पत्ता, लौंग से बने एक खास सीरम से हटाया जा सकता है.

Skin Care Tips Skin Care Tips

हर किसी के मन में साफ स्किन पाने की चाहत होती है. लेकिन हर कोई इतना खुशनसीब नहीं होता है. कई लोगों के चेहरे पर छोटे-छोटे दाने उग आते हैं. ये लाल-लाल फुंसियां चेहरे की खूबसूरती को बिगाड़ देती हैं. ये देखने में काफी भद्दा लगता है. ज्यादातर लोग इससे छुटकारा पाने के लिए कई तरह की कोशिश करते हैं, दवाइयां तक लेते हैं. लेकिन इससे जल्दी छुटकारा नहीं मिलता है. कई प्रोडक्ट्स से तो स्किन को नुकसान भी होता है. कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर इससे छुटाकरा पाया जा सकता है.

कैसे करें इसका इलाज?
चेहरे पर फुंसियों से छुटकारा पाने के लिए हम घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी मदद से इन लाल-लाल फुंसियों से छुटकारा मिल सकता है. अगर आप घर में पड़ी चीजों का इस्तेमाल करते हैं तो इसके दो फायदे होंगे. एक तो चेहरा साफ और ताजा दिखाई देगा और दूसरा पैसा भी कम खर्च होगा. किचन में मौजूद ये नेचुरल चीजें स्किन को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचाती हैं. किचन में मौजूद तेज पत्ता, लौंग, नींबू के छिलके से मिलाकर 10 मिनट में एक ऐसा सीरम बना सकते हैं. जिसके इस्तेमाल से चेहरे की इन फुंसियों से छुटकारा मिल सकता है.

खास सीरम के लिए क्या है जरूरी?
इस खास सीरम को बनाने के लिए लैंग, तेज पत्ता, नींबू का छिलका लेना होता है. इन सभी को जरूरी मात्रा में मिलाकर सीरम बनाया जाता है.

सीरम बनाने की विधि-
इस खास सीरम को बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में पानी गर्म करते हैं. इसके बाद इसमें तेज पत्ता और लौंग की कलियां डालते हैं. इसके बाद इस पानी में नींबू की ऊपरी छिलके को कद्दूकस करके डालते हैं. इन सभी चीजों को कुछ देर तक उबालते हैं. फिर आपका टोनर बनकर रेडी हो जाता है.

खास सीरम को कैसे लगाएं?
इस खास सीरम को इस्तेमाल करने के लिए पहले इसे ठंडा कर लेते हैं. उसके बाद इसको एक शीशी में भरकर रख लेते हैं. इस खास सीरम को लगाने से पहले चेहरे को पानी से अच्छी तरह से धो लेना चाहिए इसके बाद कॉटन के कपड़े की मदद से इस खास सीरम को लाल-लाल फुंसियों वाली जगहों पर लगाना चाहिए. इसे पूरे चेहरे पर भी लगा सकते हैं. इससे ये फायदा होगा कि अगर फुंसियां निकलने वाली होंगी तो वो भी नहीं निकलेंगी.

ये भी पढ़ें: