scorecardresearch

Homemade remedy Hairfall paste: बालों का झड़ना बंद! महंगे शैंपू, तेल, या क्लिनिक के चक्कर काटने की नहीं पड़ेगी जरूरत, बस किचन से ये एक पेस्ट बना लें

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में बालों का झड़ना हर तीसरे इंसान की परेशानी बन चुका है. तनाव, प्रदूषण, खराब खानपान, और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स ने हमारे बालों को कमजोर कर दिया है. अगर आपकी स्कैल्प सेंसिटिव है, तो पहले थोड़ा पेस्ट कलाई पर लगाकर टेस्ट करें.

बालों का झड़ना रोकने के उपाय (Photo/Representative Image) बालों का झड़ना रोकने के उपाय (Photo/Representative Image)

क्या आपके बाल झड़-झड़कर तकिए और कंघी पर बिखर रहे हैं? क्या हर बार शीशे में देखकर लगता है कि सिर पर जंगल उजड़ रहा है? अगर हां, तो रुकिए! अब आपको महंगे शैंपू, तेल, या क्लिनिक के चक्कर काटने की जरूरत नहीं. आपकी किचन में ही वो जादुई सामग्री मौजूद है, जो आपके बालों को झड़ने से रोकेगी और उन्हें घना, चमकदार बनाएगी. जी हां, एक ऐसा पेस्ट, जो बनाना आसान है, सस्ता है, और रिजल्ट देता है ऐसा कि लोग पूछेंगे- ‘ये चमक और घनापन आया कहां से?’’ 

बालों का झड़ना एक आम लेकिन गंभीर समस्या
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में बालों का झड़ना हर तीसरे इंसान की परेशानी बन चुका है. तनाव, प्रदूषण, खराब खानपान, और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स ने हमारे बालों को कमजोर कर दिया है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी रसोई में ही वो सामग्री है, जो न सिर्फ बालों का झड़ना रोकेगी, बल्कि स्कैल्प को पोषण देकर नए बाल उगाने में भी मदद कर सकती है. ये कोई जटिल रेसिपी नहीं, बल्कि करी पत्ता, नारियल तेल, और प्याज का एक साधारण पेस्ट है, जो बालों के लिए रामबाण साबित हो सकता है.

सम्बंधित ख़बरें

घर में बना लें ये जादुई पेस्ट

  • 10-12 ताजा करी पत्ते
  • 2 चम्मच नारियल तेल
  • आधा प्याज (मध्यम आकार का)
  • 1 चम्मच मेथी दाना (वैकल्पिक)

बनाने की विधि

  • करी पत्ते तैयार करें: ताजा करी पत्तों को अच्छे से धो लें. इन्हें मिक्सर में पीसकर बारीक पेस्ट बना लें.
  • प्याज का रस निकालें: प्याज को कद्दूकस करें और इसका रस निचोड़ लें. इस रस को करी पत्ते के पेस्ट में मिलाएं.
  • नारियल तेल डालें: 2 चम्मच नारियल तेल को हल्का गर्म करें और पेस्ट में मिलाएं.
  • मेथी का जादू: अगर चाहें, तो 1 चम्मच मेथी दानों को रातभर भिगोकर पीस लें और पेस्ट में डालें. यह बालों की ग्रोथ को और बूस्ट करेगा.
  • मिश्रण तैयार: सभी सामग्री को अच्छे से मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें.

कैसे लगाना है इसे बालों में 

  1. इस पेस्ट को अपने स्कैल्प पर अच्छे से मसाज करें, खासकर उन जगहों पर जहां बाल पतले हैं.
  2. 1-2 घंटे तक इसे लगा रहने दें, फिर हल्के शैंपू और गुनगुने पानी से धो लें.
  3. हफ्ते में 2-3 बार इसे लगाएं, और 3-4 हफ्तों में फर्क दिखना शुरू हो जाएगा.

क्यों है ये पेस्ट इतना खास?
आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस पेस्ट में ऐसा क्या है जो इसे इतना असरदार बनाता है? दरअसल, करी पत्ता में विटामिन B, C, और एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं और डैंड्रफ को खत्म करते हैं. सल्फर से भरपूर प्याज स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है, जिससे नए बाल उगते हैं.

इसके अलावा, नारियल तेल बालों को गहरा पोषण देता है, टूटने से बचाता है, और चमक लाता है. प्रोटीन और आयरन से भरपूर मेथी बालों को घना और मजबूत बनाती है.

यह पेस्ट न सिर्फ बालों का झड़ना रोकता है, बल्कि स्कैल्प को स्वस्थ बनाकर बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है. और सबसे बड़ी बात? ये पूरी तरह प्राकृतिक और केमिकल-फ्री है.

अगर आपकी स्कैल्प सेंसिटिव है, तो पहले थोड़ा पेस्ट कलाई पर लगाकर टेस्ट करें. हमेशा ताजा करी पत्ते और प्याज इस्तेमाल करें, ताकि ज्यादा फायदा हो. बता दें, यह कोई जादू की गोली नहीं, रिजल्ट के लिए 3-4 हफ्ते नियमित इस्तेमाल करें.

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. जीएनटी डिजिटल इसकी पुष्टि नहीं करता है)