गट हेल्थ के लिए खाएं ये फूड
गट हेल्थ के लिए खाएं ये फूड
लोगों को लगता है कि अच्छी पाचन शक्ति सिर्फ पेट दर्द या गैस से बचने तक सीमित है. लेकिन हम आपको बता दें कि गट हेल्थ का सीधा असर हमारी एनर्जी, मूड और इम्यूनिटी पर पड़ता है. ऐसे में रसोई और बाजार में मिलने वाले साधारण फूड्स से आप अपने गट हेल्थ को बढ़िया बनाए रख सकते हैं. तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे खाद्य पदार्थ के बारे में, जो साल 2026 में गट हेल्थ के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद माने जा रहे हैं.
खजूर
खजूर गट हेल्थ के सुपरफूड है. इनमें घुलनशील फाइबर होता है, जो अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ावा देता है. यह पाचन को सही बनाता है और सूजन या भारीपन की समस्या नहीं होने देता. खजूर पोटेशियम, मैग्नीशियम और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं, जो शरीर को हाइड्रेट और एनर्जी से भरते हैं.
फर्मेंटेड अचार
फर्मेंटेड फूड्स एक बार फिर ट्रेंड में हैं. जब खीरा, गाजर या अन्य सब्जियों को नमक के पानी में डाला जाता है, तो उनमें प्राकृतिक प्रोबायोटिक बनते हैं. खासकर घर पर बने पारंपरिक भारतीय अचार, जिनमें प्रिजर्वेटिव न हों गट बैलेंस सुधारने में बेहद असरदार होते हैं.
योगर्ट
योगर्ट सालों से गट हेल्थ की लिस्ट में बना हुआ है. इसमें मौजूद प्रोबायोटिक्स पाचन तंत्र में अच्छे बैक्टीरिया को मजबूत करते हैं. इसमें प्रोटीन ज्यादा और लैक्टोज कम होता है.बिना चीनी वाला ग्रीक योगर्ट सबसे अच्छा माना जाता है, जिसमें आप शहद या ताजे फल मिला सकते हैं.
ब्रोकली
ब्रोकली में मौजूद फाइबर और सल्फोराफेन जैसे तत्व आंतों की परत को मजबूत करते हैं और सूजन से बचाते हैं. हल्की भाप में पकाई गई ब्रोकली पाचन के लिए सबसे अच्छी होती है.
तरबूज और नींबू
तरबूज और नींबू का मेल शरीर और पेट दोनों के लिए राहत देता है. तरबूज शरीर को हाइड्रेट रखता है और नींबू पाचन एंजाइम को एक्टिव करता है. यह हल्का और ताजगी भरा स्नैक डाइजेशन को स्मूथ बनाए रखने में मदद करता है.
ये भी पढ़ें: