scorecardresearch

Varanasi: चोरी के बाद दुकान में लगाई आग, ताकी मिट सके सुराग.. पर रील बना दिया पुलिस को न्योता

वाराणसी में चोर को चोरी के पैसों के साथ रील बनाना इतना भारी पड़ा कि पुलिस के हाथ उसके गिरेबान तक पहुंच गए.

चोरी के पैसों से बनाई रील, हुआ गिरफ्तार चोरी के पैसों से बनाई रील, हुआ गिरफ्तार

लोगों को रील बनाकर पब्लिक करने का इतना शौक लग चुका है, कि रील के चक्कर में कई लोगों की जान चली जाती हैं तो कई स्टंट कर गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. ऐसी ही एक मामला आया है जहां चोर को चोरी के पैसों के साथ रील बनाना इतना भारी पड़ा कि पुलिस के हाथ उसके गिरेबान तक पहुंच गए.

क्या है मामला?
दरअसल एक चोर ने अपने भाई के साथ मिलकर साड़ी की दुकान से 50 हजार रुपये चुराए. जिसके बाद घटनास्थल को दुर्घटना दिखाने के लिए आग भी लगा दी. जिससे लोगों को चोरी की वारदात का पता ही न चल सके. लेकिन गलती ये कर दी कि चोरी के रुपयों के साथ रील बना दी और शेयर कर दी. इससे पुलिस का शक गहरा गया और चोरी के रुपयों के साथ एक चोर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि साथी फुफेरा भाई फरार हो गया. यह चौकाने वाली चोरी की वारदात वाराणसी के चौक इलाके की है.

चोरी का शातिराना अंदाज़
चोर राधे यादव ने उसके फुफेरे भाई जितेन्द्र यादव के साथ उसी दुकान पर चोरी की, जहां वो काम करता था. यह दुकान वाराणसी के चौक क्षेत्र के ब्रह्मनल इलाके में थी. जिसके मालिक पुरुषोत्तम दास अग्रवाल हैं. 23 दिसम्बर को मौका पाकर दोनों ने यहां 50 हजार की चोरी को अंजाम दे दिया. जिसके बाद शातिराना अंदाज से किसी को चोरी की घटना का पता न चले, इसलिए दुकान में आग लगा दी. 

रील बनाने से रहा नहीं गया
चोर कितना भी शातिर हो गलती तो करता ही है. ऐसी ही गलती राधे यादव ने भी कर दी. राधे यादव ने चोरी के ₹50000 को स्टाइल में गिनते हुए और फ्लाइंग किस देते हुए रील बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी.  जिसे देख पुलिस उसे खोजते हुए उसके चंदौली के मुगलसराय के मकान पर पहुंची और गिरफ्तार कर लिया. जबकि वाराणसी के चोलापुर का रहने वाला उसका भाई जितेंद्र यादव फरार हो चुका था.

क्या कहना है पुलिस का
एसीपी दशाश्वमेध अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी राधे यादव ने अपने फुफेरे भाई जितेंद्र यादव के साथ मिलकर चोरी और आगजनी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. उसने बोला कि वो और उसके भाई दुकान में काम करते थे और चोरी करने के बाद माचिस से आग लगा कर भाग गए थे. आरोपी के पास से 34 हजार रुपये नकद और एक नीले रंग का नारजो कंपनी का मोबाइल फोन बरामद किया गया है. दूसरा आरोपी जितेंद्र यादव, निवासी चोलापुर वाराणसी, मौके से फरार है, पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है. उन्होंने आगे बताया कि आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया गया है. मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.

- रौशन जायसवाल की रिपोर्ट