Sachin Pilot and Digvijay Singh
Sachin Pilot and Digvijay Singh एजेंडा आजतक 2025 के दूसरे दिन मंच पर कांग्रेस के दिग्गज लीडर दिग्विजय सिंह और सचिन पायलट ने शिरकत की. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह के उस कथन पर सवाल उठाया, जिसमें गृहमंत्री ने कहा था कि हमने चुनाव आयोग से पूछा कि चुनाव आयोग के पास कोई सुझाव आया था तो आयोग ने बताया कि उनके पास 2014 से लेकर 2025 तक कोई सुझाव नहीं आया. जबकि मैंने और सिविल सोसाइटी ने करीब 15 चिट्ठियां लिखी थी और सुझाव दिए थे. लेकिन चुनाव आयोग ने उसका एक्नॉलेजमेंट तक ने किया. हमने चुनाव आयोग से मिलने का समय मांगा था, लेकिन उन्होंने मिलने तक का समय भी नहीं दिया.
SIR पर क्या बोले सचिन पायलट?
सचिन पायलट ने कहा कि एसआईआर पहली बार नहीं हो रहा है. देश में 7-8 बार पहले हो चुका है. आज से पहले जब होता था तो पूरे देश में कोई चर्चा नहीं होती थी. एसआईआर के लिए 6-8 महीने का वक्त मिलता था. पहली बार लोगों के जेहन में ये सवाल उठ रहा है कि निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता और पारदर्शिता कितनी अच्छी है. हमने डेटा दिया, लेकिन इलेक्शन कमिशन ने उसको जांच के लायक भी नहीं समझा.
पायलट ने पूछा कि आपको सत्ता में 11 साल हो गए, आपने कितने घुसपैठिए को निकाला है. मैं कहना चाहता हूं कि एक भी घुसपैठिए को देश में नहीं रहना चाहिए, उसको बाहर निकाला जाना चाहिए. उसका डर दिखाकर आप लोगों को प्रभावित करें? उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को डिफेंड करने का काम बीजेपी का नहीं है. उसको खुद अपना डिफेंड करना होगा.
आरएसएस पर क्या बोले दिग्विजय सिंह-
दिग्विजय सिंह ने कहा कि इस देश में लोकतंत्र होना चाहिए कि नहीं होना चाहिए. क्योंकि आरएसएस लोकतंत्र के पक्ष में नहीं है. अगर आप बुनियादी तौर पर देखेंगे तो कभी भी उन्होंने संविधान और लोकतंत्र को स्वीकार नहीं किया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि आरएसएस बिना रजिस्ट्रेशन का है और पीएम मोदी उसको दुनिया का सबसे बड़ा एनजीओ कहते हैं. क्या बिना रजिस्ट्रेशन के कोई एनजीओ काम कर सकता है क्या?
क्या है दिग्विजय सिंह की मांग?
दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमारी दो मांगे हैं. आप मशीन रेडिबल वोटर लिस्ट दीजिए और वीवीपैट पर्ची हमें हाथ में दे दीजिए और देखकर डिब्बे में डाल देंगे. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव के लिए दो चीजें जरूरी है. सही वोटर लिस्ट और वोटिंग पर मुझे भरोसा ये बुनियाद है.
ये भी पढ़ें: