scorecardresearch

दिवाली से पहले ही दिल्ली में लागू हुआ GRAP-2.. जानें क्या हैं पाबंदियां, क्यों लेना पड़ा ये कड़ा फैसला?

दिल्ली में AQI लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके परिणाम स्वरूप लोगों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में प्रशासन ने कड़े कदम उठाने की सोची है.

दिल्ली और आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. ऐसे में सरकार ने GRAP-2 लागू करने का फैसला लिया है. यह कदम GRAP-1 से एक बड़ा स्तर है, जिसे इस सीजन पहली बार 14 अक्टूबर को लागू किया गया था.

क्यों लगाया गया GRAP-2?
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने रविवार को आदेश जारी करते हुए बताया कि दिल्ली में AQI लगातार बढ़ रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) और IITM की भविष्यवाणी के अनुसार, आने वाले दिनों में प्रदूषण और ज्यादा बढ़ सकता है. खासकर दीपावली के दौरान पटाखों के कारण हालात और बिगड़ने की आशंका जताई गई है.

क्या है GRAP और इसके स्तर?
ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) एक ऐसी रूपरेखा है जो दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर के अनुसार पाबंदियाँ लागू करती है. GRAP-1 में मुख्य तौर पर धूल और औद्योगिक उत्सर्जन पर रोकथाम की जाती है. GRAP-2 लागू होने पर और सख्ती बरती जाती है, जिससे अन्य प्रदूषण स्रोतों को भी नियंत्रित किया जा सके.

GRAP-2 के तहत क्या पाबंदियां?
कोयले और लकड़ी के इस्तेमाल पर रोक होती है. डीज़ल जनरेटर सेट चलाने पर पाबंदी रहती है. सड़कों की रोज़ाना सफाई और पानी का छिड़काव किया जाता है. ट्रैफिक जाम कम करने के लिए विशेष प्रबंधन होता है.

प्रशासन की तैयारी
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) और नगर निकायों ने धूल नियंत्रण के प्रयास तेज़ कर दिए हैं. मुख्य सड़कों और भीड़भाड़ वाले इलाकों की सफाई व पानी का छिड़काव किया जा रहा है. अधिक ट्रैफिक वाले इलाकों पर नज़र रखी जा रही है ताकि वाहन प्रदूषण कम हो.

सरकार और प्रशासन ने साफ कहा है कि केवल पाबंदियों से फर्क नहीं पड़ेगा, जनता का सहयोग भी ज़रूरी है. वाहन का कम इस्तेमाल करें और सार्वजनिक परिवहन को अपनाए. कचरा और कूड़ा जलाने से बचें. साथ ही स्वास्थ्य संबंधी सलाहों का पालन करें.

इस समय AQI "खराब" श्रेणी में है और आगे और गिरने की संभावना है. ऐसे में ज़रूरी है कि सभी लोग जिम्मेदारी से योगदान दें ताकि त्यौहारों के मौसम में दिल्ली की हवा और ज़हरीली न हो.