
अक्टूबर महीने के 15 दिन गुजर चुके हैं और अब त्योहारों की लाइन लगने वाली है. दिवाली, धनतेरस, भाई दूज और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहारों के चलते देशभर के बैंकों में लगातार छुट्टियां रहने वाली है. अगर आप आने वाले दिनों में कोई जरूरी बैंकिंग काम करने की सोच रहे हैं, तो पहले यह लिस्ट जरूर देख लें ताकि बैंक कब खुले हैं और कब बंद ये पता चल सके.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, अक्टूबर के बाकी 15 दिनों में कुल 11 दिन बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, यह छुट्टियां हर राज्य में एक जैसी नहीं होंगी. कई छुट्टियां रीजनल यानी हर राज्यों के अनुसार रहने वाली है.
इन तारीखों को रहेंगे बैंक बंद
19 अक्टूबर (रविवार)-साप्ताहिक अवकाश
20 अक्टूबर-नरक चतुर्दशी, दिवाली और काली पूजा
21 अक्टूबर-लक्ष्मी पूजा, गोवर्धन पूजा
22 अक्टूबर-विक्रम संवत नव वर्ष और बलिप्रतिपदा
23 अक्टूबर-भाई दूज, चित्रगुप्त पूजा
25 अक्टूबर (चौथा शनिवार)- बैंक साप्ताहिक बंद
26 अक्टूबर (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश
27 अक्टूबर-छठ पूजा (सायं अर्घ्य)
28 अक्टूबर-छठ पूजा (प्रातः अर्घ्य)
31 अक्टूबर-सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती
इन छुट्टियों के बीच केवल कुछ ही दिन ऐसे होंगे जब बैंकिंग सेवाएं सामान्य रूप से चलेंगी.
यह ध्यान रखना जरूरी है कि सभी राज्यों में बैंक एक साथ बंद नहीं होंगे. छठ पूजा की छुट्टी बिहार और उत्तर प्रदेश में लागू होगी, जबकि दिवाली और काली पूजा की वजह से महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे.
डिजिटल बैंकिंग रहेगी चालू
इन छुट्टियों के दौरान ATM, UPI और ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं पहले की तरह चालू रहेंगी. यानी आप पैसे निकालने, ट्रांसफर करने या बिल पेमेंट जैसे काम डिजिटल माध्यम से कर सकते हैं.
क्या करें ग्राहक
अगर आपको चेक क्लीयर कराना है, बैंक ड्राफ्ट या कोई लोन प्रोसेस पूरा करना है, तो छुट्टियों से पहले कर लें. वरना काम में देरी हो सकती है.