Dropped money scam
Dropped money scam महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के राजुरा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां शातिर लुटेरों ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति से 1 लाख 40 हजार रुपये उड़ा लिए. लुटेरों ने ऐसा तरीका अपनाया कि आप भी सुनकर हैरान रह जाएंगे. ये पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो चुका है, ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी बल्लारपुर शहर में भी इसी तरह लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. गौर करने वाली बात यह है कि इन शातिर लुटेरों के सामने पुलिस भी बेबस नजर आ रही है.
ऐसे चोरों ने अंजाम दी घटना
घटना है चंद्रपुर जिले के राजुरा शहर की, जहां बैंक ऑफ इंडिया के सामने दिनदहाड़े एक बड़ी चोरी को अंजाम दिया गया. डॉ. आंबेडकर वार्ड के निवासी बंडू देठे दोपहर करीब 12 बजे बैंक से 1 लाख 40 हजार रुपये निकालकर बाहर निकले, उन्होंने पैसे प्लास्टिक की थैली में रखकर अपनी बाइक के आगे टंगे बैग में रख दिए, पहले से ही उन पर नजर रख रहा एक युवक उनके पास आया और चालाकी से 20 रुपये की नोट नीचे गिरा दिए. उसने बंडू देठे से कहा कि "आपके पैसे नीचे गिर गए हैं."
पैसे चुराकर रफू चक्कर हुए चोर
जैसे ही बंडू देठे बाइक से नीचे उतरे और नोट उठाने लगे, तभी चोर ने बाइक के बैग से पैसे निकाल लिए और पीछे खड़े अपने साथी की मोटरसाइकिल पर सवार होकर तेजी से फरार हो गया. यह पूरी वारदात सामने ही स्थित भाजपा नेता सतीश धोटे के कपड़े की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. पीड़ित बंडू देठे ने तुरंत राजुरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस जांच में जुट गई है.
यह कोई पहला मामला नहीं है. ठीक इसी तरह कुछ दिन पहले बल्लारपुर शहर में भी एक व्यक्ति से 80 हजार रुपए लूट लिए गए थे.
पैसे गिर गए हैं....बहाना देकर झांसे में लेते हैं
बताया जा रहा है कि यह शातिर चोर बैंक से पैसे निकासी कर रहे लोगों पर नजर रखते हैं. आमतौर पर पैसे निकालने के बाद लोग अपने गाड़ी के डिक्की में पैसे रख देते हैं. इसी का फायदा उठाते हुए यह चोर उनके पास अपनी ही जेब से कुछ नोट नीचे फेंकते हैं और उनको बताते हैं कि आपकी जेब से पैसे नीचे गिरे हैं, जब व्यक्ति पैसे उठाने जाता है, तभी इसी समय का फायदा उठाते हुए शातिर चोर डिग्गी में रखे पैसे लेकर फरार हो जाते हैं.
फिलहाल इस मामले में पुलिस के हाथ खाली है, लुटेरों का कोई सुराग अभी नहीं लगा है, पुलिस जांच में जुटी है. इस वारदात से साफ हो गया है कि बैंक से पैसे निकालने के बाद सतर्क रहना बेहद जरूरी है. लुटेरे अब नए-नए तरीके अपना रहे हैं, जिनसे बचने के लिए हमें भी सावधान रहने की जरूरत है.