scorecardresearch

Bihar Free Bijli: अब नहीं देना होगा बिजली बिल! बिहार में मिलेगी 125 यूनिट फ्री, चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने दी सौगात, जानें कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ 

125 Unit Free Electricity in Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 125 यूनिट बिजली फ्री में देने का ऐलान किया है. यह बिजली 1 अगस्त 2025 से मुफ्त में मिलेगी. इससे बिहार के 1.67 करोड़ लोगों को फायदा होगा. आइए जानते हैं आप इसका कैसे उठा सकते हैं लाभ?

CM Nitish Kumar Announced 125 Unit Free Electricity in Bihar CM Nitish Kumar Announced 125 Unit Free Electricity in Bihar
हाइलाइट्स
  • 1 अगस्त 2025 से मुफ्त बिजली योजना होगी लागू 

  • बिहार के 1.67 करोड़ लोगों को होगा फायदा

बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. उससे पहले नीतीश सरकार ने बिहार की जनता को बड़ी सौगात दी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 125 यूनिट तक बिजली फ्री में देने का ऐलान किया है. इससे बिहार के 1.67 करोड़ लोगों को फायदा होगा. 

जुलाई के बिल से ही उपभोक्ताओं को मिलने लगेगा लाभ
बिजली बिल फ्री करने की जानकारी खुद सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया एक्स पर दी है. सीएम ने लिखा है कि  हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं. अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा.आपको मालूम हो कि इस बिजली माफ करने के ऐलान से कुछ दिन पहले नीतीश सरकार युवाओं के लिए मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना और कारोबारियों के लिए व्यवसायी दुर्घटना मृत्यु अनुदान योजना की घोषणा कर चुकी है.

गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए बड़ी राहत 
नीतीश सरकार के 125 यूनिट बिजली माफ करने के ऐलान से गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार को बड़ी राहत मिलेगी. इस योजना के लागू होने से प्रत्येक परिवार की कम से कम 900 से 950 रुपए की बचत होगी. शहरी क्षेत्र में अभी पहले 50 यूनिट तक 7.50 रुपए और इसके बाद 7.96 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से बिल देना होता है. 

आपको मालूम हो कि अभी बिजली फ्री योजना का पूरा खाका सार्वजनिक नहीं किया गया है. ऐसी संभावना है कि दिल्ली सरकार की तर्ज पर बिहार में भी स्लैब बनाए जाएं. 0-125 यूनिट तक 0 बिल, इसके बाद 125 से 200 यूनिट तक दूसरा स्लैब और फिर 200 से 300 यूनिट तक स्लैब तैयार किए जा सकते हैं. इन्हीं स्लैब के हिसाब से बिजली की कीमतें तय हो सकती हैं. ऐसे में कई उपभोक्ता यदि अधिक बिजली खपत करेगा तो उसे ज्यादा बिल देना होगा.

सम्बंधित ख़बरें

इतने सौ करोड़ रुपए का सरकार पर पड़ेगा अतिरिक्त बोझ 
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार की ओर से 125 यूनिट बिजली फ्री में देने के ऐलान का स्वागत किया है. सम्राट चौधरी ने कहा कि 125 यूनिट से अधिक बिल आने पर उपभोक्ताओं को भुगतान करना होगा. उन्होंने कहा कि इस योजना पर कुल 3375 करोड़ रुपए सरकार पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. अभी तक राज्य सरकार 15995 करोड़ रुपए बिजली मद में अनुदान देती थी. इस वर्ष बिजली मद में कुल 19370 करोड़ रुपए अनुदान मद में देगी. 

छतों पर लगाए जाएंगे सोलर पैनल
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अगले तीन साल में सभी बिजली उपभोक्ताओं की सहमति से उनकी छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे. कुटीर ज्योति योजना के तहत गरीब परिवारों को बिना किसी खर्च के सोलर पैनल लगाकर दिए जाएंगे. अन्य श्रेणी के घरेलू उपभोक्ताओं को भी सरकार उचित सहयोग करेगी. राज्य सरकार ने लक्ष्य निर्धारित किया है कि अगले तीन साल में 10 हजार मेगावाट बिजली सौर ऊर्जा के माध्यम से उत्पादन करेगी. पीएम सूर्य घर योजना सफल होने से अगले 25 वर्षों तक घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को कोई शुल्क नहीं देना होगा.