scorecardresearch

शादी के दिन निभाया लोकतंत्र का फर्ज! BSF जवान ने पहले डाला वोट, फिर लिए सात फेरे

अकोला के हिवरखेड में नगर पालिका चुनाव के दौरान लोकतंत्र के प्रति जिम्मेदारी का ऐसा उदाहरण देखने को मिला, जिसने पूरे इलाके का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. BSF के जवान अजय रामदास बनतकार की शादी थी, लेकिन दूल्हा बनने और सात फेरे लेने से पहले उन्होंने अपना सबसे बड़ा नागरिक कर्तव्य निभाने का फैसला किया.

Wedding Day Poling Wedding Day Poling

महाराष्ट्र के अकोला जिले के हिवरखेड में नगर पालिका चुनाव के दौरान एक ऐसी मिसाल सामने आई, जिसने हर मतदाता को प्रेरित कर दिया. सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान अजय रामदास बनतकार ने अपनी शादी के दिन भी लोकतंत्र को प्राथमिकता दी. बारात निकलने से कुछ घंटे पहले ही अजय वर्दी की जगह शादी का पहनावा छोड़कर सीधे मतदान केंद्र पहुंचे और कतार में लगकर अपना वोट डाला.

पहले मतदान फिर सात फेरे
अजय बनतकार आज ही दूल्हा बनकर सात फेरे लेने वाले हैं, लेकिन इससे पहले उन्होंने अपने मताधिकार का उपयोग करके एक बड़ा संदेश दिया. देश की रक्षा के साथ लोकतंत्र की रक्षा भी उतनी ही जरूरी है. BSF जैसे महत्वपूर्ण बल में कार्यरत अजय ने बताया कि फर्ज दो तरह के होते हैं. एक देश की सुरक्षा का और दूसरा लोकतंत्र को मजबूत करने का. इसलिए उन्होंने शादी से पहले मतदान को ही पहला कर्तव्य माना.

जवान को देख कई लोगों ने वोट डालने का फैसला किया
मतदान केंद्र पर मौजूद लोगों ने भी अजय के इस जिम्मेदार कदम की प्रशंसा की. स्थानीय नागरिकों ने कहा कि जब देश की सुरक्षा में तैनात जवान खुद वोट देने के लिए समय निकालते हैं, तो आम जनता को भी अपने अधिकार का उपयोग जरूर करना चाहिए. कई मतदाताओं ने तो अजय को देखकर ही वोट देने का मन बनाया.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
हिवरखेड में हुई इस घटना ने चुनावी जागरूकता को एक नई दिशा दी है. अधिकारियों ने भी अजय के प्रति सम्मान जताते हुए कहा कि ऐसे उदाहरण लोकतंत्र को मजबूत बनाते हैं. अजय की मतदान केंद्र से सामने आई तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें लोग उन्हें 'ड्यूटी फर्स्ट' और 'रियल हीरो' कहकर सम्मान दे रहे हैं.