scorecardresearch

Meerut: सुहागरात पर लापता हुआ दूल्हा हरिद्वार से बरामद, कहा मानसिक तनाव में घर से चला गया था

मेरठ में सुहागरात से लापता दूल्हा 5 दिन बाद सोमवार को हरिद्वार से बरामद हो गया. पूछताछ में दूल्हा ने बताया कि वह मानसिक तनाव के चलते घर से चला गया था.

दरअसल मेरठ के सरधना क्षेत्र के ऊंचापुर मोहल्ला के रहने वाले मोहसिन की हाल में ही शादी हुई थी. दरअसल 5 दिन पहले ही मुजफ्फरनगर के खतौली में उसकी शादी थी. सुहागरात को दूल्हा दुल्हन के पास गया और बताया जा रहा है कि कमरे में रोशनी ज्यादा थी जिसको लेकर मोहसिन की पत्नी ने छोटा बल्ब लाने के लिए कहा. दूल्हा सुहागरात वाली रात को ही बल्ब लाने की बात कह कर निकाला और उसके बाद वापस नहीं लौटा . जैसे-जैसे वक्त बीता घर वाले परेशान होते चले गएं. रात भर दुल्हन और मोहसिन के परिजन इंतजार करते रहे . पर मोहसिन का अगले दिन भी कुछ पता नहीं चला. दरअसल अगले दिन मोहसिन की बहनों की शादी थी जो कि बिना मोहसिन के ही सम्पन्न करानी पड़ गई.

कैसे लगा दूल्हे का पता 
जब मोहसिन की तलाश की गई तब, आखिरी बार दूल्हा को गंग नहर के किनारे कैमरे में देखा गया था. इसके बाद पीएसी के गोताखोरों को बुलाया गया और नहर में भी उसकी तलाश कराई गई . बताया जा रहा है कि सोमवार को मोहसिन ने अपने परिजन के नंबर पर कॉल भी किया था और परिवार को बताया कि वह हरिद्वार में है और परिवार को खुद को हरिद्वार से लेकर जाने के लिए कहा . परिजनों ने तुरंत यह सूचना पुलिस को दी . पुलिस परिजनों को अपने साथ लेकर हरिद्वार पहुंची और दूल्हा मोहसिन को सकुशल वहां से बरामद कर लिया गया. पुलिस ने मोहसिन से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अपनी नई नवेली पत्नी के सामने नर्वस हो गया था और मानसिक तनाव में आ गया था, जिसके चलते वह किसी को बिना बताए ही घर से निकल आया था. मोहसिन के लापता होने से घरवाले परेशान हो गए थें और परिजनों में कोहराम मच गया था. मोहल्ले वाले भी सोच में आ गएं थे कि आखिर शादी वाले रात ही मोहसिन गया तो गया कहां. वहीं मोहसिन के परिजनों को रोते-रोते बुरा हाल हो गया था. 

(रिपोर्ट- उस्मान चौधरी)

ये भी पढ़ें