
केंद्र सरकार के विभागों में पिछले लगभग एक महीने से कर्मचारी हाइब्रिड मॉडल में काम कर रहे थे. दफ्तरों में 50% कर्मचारी आ रहे थे और अन्य 50% कर्मचारी ‘वर्क फ्रॉम होम’ कर रहे थे. लेकिन आज से केंद्र सरकार के दफ्तरों में कर्मचारियों की 100% अटेंडेंस लगेगी.
जी हां, देश में कोरोना के मामले एक बार फिर घटने लगे हैं और स्थिति कंट्रोल में है. इसे देखते हुए प्रशासन ने बैठक करके विचार-विमर्श किया और निर्णय लिया कि 7 फरवरी यानी सोमवार से सभी केंद्रीय कर्मचारी दफ्तर आएंगे और काम करेंगे.
पालन करना होगा कोविड-19 प्रोटोकॉल का:
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इस बात की जानकारी मीडिया को दी. उनका कहना है कि सभी कर्मचारी 7 फरवरी से दफ्तर आएंगे और किसी को भी वर्क फ्रॉम होम की अनुमति नहीं होगी. सभी विभागों में कोरोना के दिशा-निर्देशों का पालन हो, इस बात का ध्यान विभागों के प्रमुखों को रखना होगा.
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने जनवरी में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए सभी विभागों के 50% कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की अनुमति दी थी. 31 जनवरी को निर्णय लिया गया कि 15 फरवरी तक भी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम कर सकते हैं.
लेकिन सभी जगहों से मिली रिपोर्ट के आधार पर डिपार्टमेंट ऑफ़ पर्सनेल एंड ट्रेनिंग ने नया आदेश जारी किया और सभी कर्मचारियों को 7 फरवरी से ऑफिस आने के लिए कहा गया.