scorecardresearch

Explainer: क्या है सीटी वैल्यू, कोरोना जांच में क्या है इसकी भूमिका

एक सीटी वैल्यू किसी सैंपल में वायरस की संख्या की जानकारी देती है. सीटी वैल्यू बताती है कि मरीज कोरोना से संक्रमित है या नहीं और अगर है तो उसमें कोविड के लक्षण कितने प्रतिशत हैं. सीटी यानी साइकिल थ्रेशोल्ड वैल्यू एक तरीके का नंबर होता है.

What is CT value What is CT value
हाइलाइट्स
  • बढ़ेगी कोविड जांच

  • दिल्ली में कोरोना के 325 नए मामले आये हैं

दिल्ली में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. हालांकि इसके पीछे का कारण कोरोना का नया XE वेरिएंट है या नहीं इसका पता अभी नहीं चल पाया है. गुरुवार को राजधानी दिल्ली में कोरोना के 325 नए मामले आये हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए जिनोम सिक्वेंसिंग शुरू कर दी है. दिल्ली में कोविड के आने वाले मामलों में जिस मरीज की सीटी वैल्यू 25 या उससे कम होगी उनके सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाएगी.

क्या होती है सीटी वैल्यू?
एक सीटी वैल्यू किसी सैंपल में वायरस की संख्या की जानकारी देती है. सीटी वैल्यू बताती है कि मरीज कोरोना से संक्रमित है या नहीं और अगर है तो उसमें कोविड के लक्षण कितने प्रतिशत हैं. सीटी यानी साइकिल थ्रेशोल्ड वैल्यू एक तरीके का नंबर होता है. आईसीएमआर ने कोरोना वायरस की पुष्टि के लिए ये संख्या 35 निर्धारित की है यानी 35 साइकिल के अंदर वायरस मिल जाता है तो आप कोरोना पॉजिटिव होंगे और अगर 35 साइकल तक वायरस नहीं मिलता है तो आप निगेटिव हैं. कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाता है. इसके लिए आरटी-पीसीआर यानी रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पोलीमरेज चेन रिएक्शन की जांच की जाती है.

बढ़ेगी कोविड जांच
कोविड के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी जिले को  ज्यादा से ज्यादा कोविड टेस्ट करने की सलाह दी है. बुधवार को दिल्ली में 12 हजार से अधिक लोगों को जांच हुई जिसमें 2.49 फीसदी लोग संक्रमित मिले थे. अब स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली भर में 25 हजार से अधिक जांच करने का लक्ष्य दिया है. दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की 20 अप्रैल को बैठक होगी,जिसमें संक्रमण को कैसे रोका जाए इस विषय पर चर्चा होगी. दिल्ली में एक हफ्ते में संक्रमण दर 0.5 फीसदी से बढ़कर 2.70 पर्सेंट हो गई है.