scorecardresearch

Covid Third Wave, Omicron Cases in India Updates: कोरोना के मामलों ने 2.68 लाख का आंकड़ा किया पार, डेली पॉजिटिविटी रेट 17 प्रतिशत के करीब

Covid Third Wave, Omicron Cases in India Updates: दर्ज किए गए नए मामले शुक्रवार को दर्ज किए गए, 2.64 लाख दैनिक मामलों से 1.5 प्रतिशत ज्यादा हैं. भारत में अब तक दर्ज किए गए सभी कोविड मामलों में ओमिक्रॉन के कुल 6,041 मामले हैं. वहीं शुक्रवार को डेली पॉजिटिविटी रेट 14.78 प्रतिशत थी जबकि शनिवार को यह 16.66 प्रतिशत हो गई. इसके अलावा साप्ताहिक सकारात्मकता दर 11.83 प्रतिशत रही.

सक्रिय मामले बढ़कर 12,72,073 हो गए. सक्रिय मामले बढ़कर 12,72,073 हो गए.
हाइलाइट्स
  • भारत में कोरोना के कुल 14,17,820 सक्रिय मामले 

  • महाराष्ट्र और दिल्ली में स्थिति गंभीर 

Covid Third Wave, Omicron Cases in India Updates: भारत में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत में कोविड के मामलों की संख्या दिन दूनी रात चौगुनी के रफ्तार से बढ़ रही है. हालांकि जितनी तेजी से लोग संक्रमित हो रहे हैं, उतनी ही तेजी से ठीक भी हो जा रहे हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के डाटा के मुताबिक पिछले 24 घंटों में भारत में कोविड के रिकॉर्ड 2,68,833 लाख ताजा मामले दर्ज किये गए. इसके साथ ही देश में कुल मामलों की संख्या 3,68,50,962 हो गई.

भारत में कोरोना के कुल 14,17,820 सक्रिय मामले 

दर्ज किए गए नए मामले शुक्रवार को दर्ज किए गए, 2.64 लाख दैनिक मामलों से 1.5 प्रतिशत ज्यादा हैं. भारत में अब तक दर्ज किए गए सभी कोविड मामलों में ओमिक्रॉन के कुल 6,041 मामले हैं. वहीं शुक्रवार को डेली पॉजिटिविटी रेट 14.78 प्रतिशत थी जबकि शनिवार को यह 16.66 प्रतिशत हो गई. इसके अलावा साप्ताहिक सकारात्मकता दर 11.83 प्रतिशत रही. इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 402 नई मौतों की सूचना मिली, जिससे भारत में कोविड से हुई कुल मृत्यु का आंकड़ा 485,752 हो गई, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 14,17,820 हो गए.

महाराष्ट्र और दिल्ली में स्थिति गंभीर 

 मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 3.85 प्रतिशत शामिल है, जबकि नेशनल रिकवरी रेट घटकर 94.83 प्रतिशत पर आ गई है. राज्यों की बात करें तो दिल्ली और महाराष्ट्र कोविड की तीसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित हैं. महाराष्ट्र ने शुक्रवार को कोविड के  43,211 नए ​​​​मामले और ओमिक्रॉन संक्रमण के 238 मामले दर्ज किये. तो वहीं दिल्ली ने शुक्रवार को कोरोना के ताजा 24,383 मामले और 34 मौतें दर्ज की. इसके साथ ही दिल्ली की कोविड पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 30.64 प्रतिशत हो गई.