scorecardresearch

परिवार की जान लो, या अपनी जान दो.. दूसरा रास्ता चुन छात्र ने की आत्महत्या

कानपुर के एक परिवार में 11वीं के छात्र ने आत्महत्या कर ली. साथ ही सुसाइड नोट भी छोड़ा. जिसमें उसने लिखा था कि उसे लगातार सपने में लोग दिख रहे हैं, जो कहते हैं कि परिवार की जान लो या जान दो. जिसके कारण वह परेशान चल रहा था.

कानपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. पुराना कानपुर इलाके के कोहना क्षेत्र में रहने वाले 16 वर्षीय छात्र आरव मिश्रा ने आत्महत्या कर ली. आरव स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ता था. उसके कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है “Please Check My Notified…!”. पुलिस ने छात्र का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और जांच जारी है.

घटना के समय आरव के माता-पिता छठ पूजा के लिए भागलपुर गए हुए थे, जबकि उसकी बहन मान्या विश्वविद्यालय में थी. जब बहन घर लौटी और दरवाजा अंदर से बंद पाया, तो उसने पड़ोसियों को बुलाया. दरवाजा तोड़कर देखा गया कि आरव ने कमरे में रस्सी के सहारे फांसी लगा ली थी. पास में उसकी अंगूठियां और कुछ आभूषण टेबल पर रखे मिले.

सपनों में दिखते थे अजनबी चेहरे
परिजनों ने बताया कि आरव पिछले कुछ समय से अजीब सपनों से परेशान था. पिता आलोक मिश्रा ने कहा कि बेटा कई दिनों से डरावने सपनों की बात कर रहा था. दिवाली के दिन उसने अपनी बहन मान्या से कहा था कि दीदी, मुझे कुछ चेहरे दिखाई देते हैं जो कहते हैं कि या तो खुद को खत्म कर दो या परिवार को नुकसान पहुंचाओ. परिवार का कहना है कि वे इस बात को लेकर बेहद चिंतित थे, लेकिन आरव ने कभी यह नहीं बताया कि उसके सपनों में दिखने वाले लोग कौन हैं.

सुसाइड नोट में छिपा रहस्य
कोहना थाने के प्रभारी विनय तिवारी ने बताया कि आरव का सुसाइड नोट उसके मोबाइल के नोटपैड में मिला है, जो अंग्रेजी में लिखा गया है. पुलिस ने मोबाइल, कमरे से मिले सामान और रस्सी को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है. 

मेधावी छात्र था आरव
स्कूल प्रशासन के अनुसार, आरव बचपन से ही एक उज्जवल छात्र था. वह पांचवीं कक्षा से स्कूल में पढ़ रहा था और हाई स्कूल परीक्षा में उसने 93% अंक हासिल किए थे. शिक्षक और सहपाठी उसे बेहद खुशमिजाज और अनुशासित छात्र के रूप में जानते थे. आरव एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी भी था. वह राज्य स्तरीय तैराक था और अक्सर स्कूल की ओर से कानपुर और आसपास के जिलों में प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेता था.