scorecardresearch

Good News: दुर्गापूजा-रामलीला समितियों पर घटेगा आर्थिक बोझ, दिल्ली सरकार ने दी 1200 यूनिट बिजली मुफ्त

दिल्ली सरकार ने रामलीला और दुर्गा पूजा समितियों को 1,200 यूनिट तक फ्री बिजली देने का ऐलान किया है. अब एनओसी सिंगल विंडो सिस्टम से मिलेगी और आयोजन स्थलों पर सुरक्षा, सफाई, स्वास्थ्य व अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी.

delhi cm rekha gupta delhi cm rekha gupta

त्योहारों का मौसम दिल्ली में विशेष उत्साह और भव्यता के साथ मनाया जाता है. रामलीला और दुर्गा पूजा के आयोजन न केवल धार्मिक महत्व रखते हैं, बल्कि यह सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक भी हैं. इन्हीं आयोजनों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने आयोजक समितियों के लिए कई बड़ी राहतों का ऐलान किया है.

मुफ्त बिजली और आसान प्रक्रिया
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि सरकार अब 1,200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देगी, जिससे समितियों को आर्थिक बोझ नहीं उठाना पड़ेगा. बिजली मीटर लगाने के लिए अब केवल 25% सिक्योरिटी डिपॉज़िट जमा करना होगा. इससे छोटी समितियों को भी बराबरी से सुविधा मिलेगी.

एनओसी के लिए सिंगल विंडो सिस्टम
पहले आयोजकों को अलग-अलग सरकारी विभागों से अनुमति लेने के लिए बार-बार दौड़ना पड़ता था. अब यह झंझट खत्म हो जाएगा. सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है, जिसके तहत डी.डी.ए, एम.सी.डी, दिल्ली जल बोर्ड, फायर डिपार्टमेंट और अन्य सभी विभागों से एनओसी एक ही जगह से मिल जाएगी.

सम्बंधित ख़बरें

आयोजन स्थलों पर मिलेगी व्यापक सुविधाएं
दिल्ली सरकार ने स्पष्ट किया है कि त्योहार स्थलों पर व्यापक इंतज़ाम किए जाएंगे। इनमें शामिल हैं साफ-सफाई, फॉगिंग और सैनिटेशन, सार्वजनिक शौचालय और पीने के पानी की व्यवस्था, पुलिस बल और ट्रैफिक प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवाएं और एंबुलेंस, दमकल की गाड़ियां और सुरक्षा व्यवस्था. इसके अलावा, भूमि आवंटन के लिए सिक्योरिटी डिपॉज़िट को 20 रुपये प्रति वर्ग मीटर से घटाकर 15 रुपये कर दिया गया है. यह राहत समितियों के आर्थिक दबाव को और कम करेगी.

छह सदस्यीय समिति करेगी तुरंत समाधान
किसी भी समस्या को तत्काल हल करने के लिए एक छह सदस्यीय समिति बनाई गई है. यह समिति त्योहारों के दौरान आने वाली सभी चुनौतियों का तुरंत निपटारा करेगी ताकि आयोजन बिना किसी रुकावट के संपन्न हो सके.

धार्मिक आयोजनों का महत्व
मुख्यमंत्री ने कहा कि रामलीला और दुर्गा पूजा केवल धार्मिक आयोजन नहीं हैं, बल्कि ये समाज को जोड़ने और संस्कृति को आगे बढ़ाने का माध्यम भी हैं. दिल्ली सरकार चाहती है कि इन त्योहारों को पूरी सुविधा और सम्मान के साथ मनाया जाए.

त्योहारों में सरकार की भूमिका
यह घोषणा इस बात का संकेत है कि सरकार केवल प्रशासनिक स्तर पर ही नहीं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक स्तर पर भी लोगों के साथ खड़ी है. इस तरह की पहल से न केवल आयोजक समितियों को राहत मिलेगी, बल्कि दिल्ली की जनता को भी त्योहारों के दौरान बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.