Digital Arrest Scam
Digital Arrest Scam
पहले तो एक भाई की दुहाई दी, फिर भाई ने ही बहन से लाखों रुपए भयादोहन कहें या फिर डिजिटल अरेस्ट, लाखों रुपए की ठगी कर ली. जी हां, भाई बनकर आए एक अनजान युवक ने पहले एक नाबालिग लड़की का भरोसा जीता और फिर धमकी दिकर लाखों रुपये की ठगी कर ली. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.
दरअसल, तिलकी देवी की नाबालिग बेटी को इंस्टाग्राम पर एक लड़के का मैसेज आया. उसने कहा कि उसकी कोई बहन नहीं है और वह उसे अपनी बहन मानता है. बातों-बातों में युवक ने कहा कि वह उसके लिए एक गिफ्ट भेज रहा है और डिलीवरी के समय उसे रिसीव कर लेना. लड़की ने उसे भाई मानते हुए हामी भर दी.
धमकाना शुरू कर दिया
कुछ देर बाद उसी नंबर से फोन आया कि गिफ्ट भेजने जाते समय उसकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है और उसे पैसों की जरूरत है. घबराई हुई नाबालिग ने फोन अपनी मां तिलकी देवी को दे दिया. इसके बाद फोन करने वाले युवक ने तिलकी देवी को धमकाना शुरू कर दिया. उसने कहा कि तुम्हारी वजह से ही एक्सीडेंट हुआ है, अगर पैसे नहीं दिए तो पुलिस तुम्हें घसीटते हुए ले जाएगी.
2 लाख 7 हजार 201 रुपये ट्रांसफर
डर बढ़ाने के लिए युवक ने मोबाइल पर एक वीडियो भी भेजा, जिसमें एक महिला को पुलिस ले जाती हुई दिखाई दे रही थी. यह देखकर तिलकी देवी बुरी तरह डर गईं. घबराहट में उन्होंने सऊदी अरब में रह रहे अपने भाई को फोन कर पूरी बात बताई. भाई ने मदद के लिए अपने बैंक खाते से पैसे भेज दिए. इसके बाद ठग ने एक स्कैनर भेजा, जिसके जरिए तिलकी देवी से 2 लाख 7 हजार 201 रुपये ट्रांसफर करा लिए गए. इतना पैसा लेने के बाद भी ठग नहीं रुका और 3 लाख रुपये और मांगने लगा. तब जाकर तिलकी देवी ने पड़ोसियों और आसपास के लोगों को पूरी घटना बताई. लोगों ने समझाया कि यह साइबर फ्रॉड है.
मामले की जांच जारी
इसके बाद पीड़िता सरायढेला साइबर थाना पहुंचीं. वहां पुलिस ने पहले नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने को कहा. हीरापुर के एक साइबर कैफे में जाकर ऑनलाइन शिकायत करने के बाद वे दोबारा साइबर थाना पहुंचीं और लिखित आवेदन भी दिया. इस मामले में साइबर थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद ने बताया कि पीड़ित की लिखित शिकायत मिली है और नेशनल पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज की गई है. 24 घंटे के बाद शिकायत साइबर थाना को प्राप्त होती है, जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
(रिपोर्टर: सिथुन मोदक)
ये भी पढ़ें: