scorecardresearch

PM की सुरक्षा में पहली बार शामिल किए गए देसी नस्ल के डॉग, जानिए क्यों खास है Mudhol Hound

प्रधानमंत्री (PM) की एसपीजी टीम (SPG) में पहली बार भारतीय नस्ल के कुत्ते मुधोल हाउंड को शामिल किया गया है. मुधोल हाउंड विशेष कार्य शक्ति के लिए देश भर में लोकप्रिय है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

हाइलाइट्स
  • विशेष कार्य शक्ति के लिए जाना जाता है मुधोल हाउंड

  • 2017 में पहली बार मुधोल हाउंड को भारतीय सेना में किया गया था शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को सुरक्षा मुहैया कराने वाली विशेष सुरक्षा बल (SPG) के दस्ते में पहली बार देशी नस्ल के कुत्ते मुधोल हाउंड को शामिल किया गया है. मुधोल हाउंड पहले से भारतीय वायु सेना और अन्य सरकारी विभागों में सेवारत है लेकिन यह पहली बार है जब उसे पीएम की सुरक्षा वाली टीम में जगह दी गई है. हालांकि अभी वह छोटा है और उसे पहले ट्रेनिंग से गुजरना होगा. चार महीने की कड़ी ट्रेनिंग के बाद उसे टीम में शामिल कर लिया जाएगा. अप्रैल महीने में कैनाइन रिसर्च एंड इंफॉर्मेशन सेंटर तिम्मापुर ने दो दो महीने के दो मेल पपीज को एसपीजी को सौंपा था. 

पीएम मोदी ने 'मन की बात' में किया था जिक्र

प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल ‘मन की बात’ में देशी नस्ल के कुत्तों की उपयोगिता के बारे में बोलते हुए कहा था कि मुधोल हाउंड, रामपुर हाउंड, राजापलायम, कन्नी, कोम्बाई, चिप्पीपराई नस्लों के कुत्ते को घर में पाला जा सकता है. इससे आत्मनिर्भर भारत को बल मिलेगा. बागलकोट के CRIC के प्रमुख सुशांत हैंडेज के अनुसार पीएम की सुरक्षा टीम ने तमिलनाडु के राजपालयम कुत्ते की नस्ल और यूपी के रामपुर ग्रेहाउंड को छोड़कर मुधोल हाउंड को चुना. इसके पीछे की वजह मुधोल हाउंड की विशेष कार्य शक्ति और गजब की स्टेमिना है. 

Mudhol hound

कर्नाटक में पाया जाता है मुधोल हाउंड

कर्नाटक के बागलकोट इलाके के मुधोल इलाके में पाया जाने वाला कुत्ता मुधोल हाउंड पुरे देश में अपनी विशेष कार्य शक्ति और शिकारी प्रवृत्ति के लिए जाना जाता है. इसे जर्मन शेफर्ड कुत्तों से तेज कुत्ता माना जाता है. अगर बात करें देसी नस्ल के कुत्तों की तो मुधोल हाउंड को सबसे शिकारी गुण, वफादार और स्वस्थ प्रजाति का माना जाता है. और यही कारण है कि पहली बार किसी देशी नस्ल के कुत्ते को पहले भारतीय वायु सेना में और अब एसपीजी के दस्ते में शामिल किया गया है.

मुधोल हाउंड क्यों है खास ?

कहा जाता है कि जो काम जर्मन शेफर्ड कुत्ते 90 सेकेंड में पूरा करते हैं भारतीय नस्ल के मुधोल हाउंड उस काम को सिर्फ 40 सेकेंड में पूरा कर देते हैं. सबसे तेज सूंघने और शिकार करने की  अद्भुत क्षमता इसे खास बनाता है. दिखने में पतले लेकिन ऊंचे कद के मुधोल हाउंड का जबड़ा काफी मजबूत होता है. एक बार शिकार को पकड़ ले उसके बाद छोड़ता नहीं है. विदेशी नस्ल के कुत्तों की तुलना में इसको पालना आसान होता है.