

यूपी के शाहजहांपुर के जलालाबाद में गंगा एक्सप्रेस-वे पर बनी एयर स्ट्रिप पर इंडियन एयर फोर्स के अत्याधुनिक जंगी विमान के बेड़े ने रात के अंधेरे में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया.
रात 9:00 बजे से 10:00 तक इस हवाई पट्टी पर सभी अत्याधुनिक विमान ने शक्ति प्रदर्शन कर यह दिखाया दिया कि चाहे दिन हो या रात भारतीय वायु सेना पूरी तरीके से तैयार है. यह तैयारी सिर्फ वायु सेना के रनवे तक सीमित नहीं है बल्कि यह एक्सप्रेस-वे पर उतर भी सकती है और टेक ऑफ भी कर सकती है. यह क्षमता अपने आपमे अद्वितीय है कि रात के वक्त राफेल, जगुआर MIG 29 और सुखोई 30 ने अपनी भरपूर क्षमता का प्रदर्शन किया है.
स्ट्राइकिंग फोर्स भी उतरी
इसके अलावा एयरफोर्स के दूसरे विमान एन 32 और हरक्यूलिस ने भी रात में उड़ान भरकर और एयरस्ट्रिप पर लैंडिंग कर अपनी क्षमता दिखाई. रात में MI 17 स्ट्राइकिंग हेलीकॉप्टर भी इस गंगा एक्सप्रेस-वे के एयर स्ट्रिप पर लैंड किया और यहां रोप से स्ट्राइकिंग फोर्स भी उतरी.
पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत तैयार
दिन में भी हमारे जावनों ने इसी तरह का प्रदर्शन किया. रात में भी अपनी क्षमता दिखा दी. आज के इस वायु सेना के अत्याधुनिक विमान के ड्रिल से यह साफ हो गया कि भारत युद्ध में पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है. दिन हो या रात सिर्फ फैसले के टाइमिंग की बात बची है. गंगा एक्सप्रेस-वे अपने आप में पहला ऐसा एक्सप्रेस-वे है, जिस पर रात में भी फाइटर एयरक्राफ्ट उतर सकते हैं, लैंड हो सकते हैं refuel हो सकते हैं. दुश्मन देश पर स्ट्राइक भी कर सकते हैं. आपको मालूम हो कि पाकिस्तान ने पहलगाम में जो कायराना आतंकी हमला किया है. उसके जवाब की तैयारी चल रही है और उसी क्रम में वायुसेना का ये अभ्यास देखा जा सकता है.
हजारों ग्रामीण थे मौजूद
रात में हजारों की तादाद में ग्रामीण नाइट लैंडिंग देखने के लिए खेतों में मौजूद थे. एयरफोर्स के ग्राउंड स्टाफ ने सारे लाइट्स बंद करा दिए थे. इसके बावजूद लोगों का उत्साह देखते ही बनता था. इस दौरान कई युवाओं ने रात में भी वायु सेवा का यह अभ्यास देखा और रात में भी इस अभ्यास को देखने पहुंचे थे. पहलगाम आतंकी हमले से गुस्से में भरे ये युवा पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात कर रहे थे.