Galaxy North Revenue
Galaxy North Revenue आपने लाइफ इंश्योरेंस, कार इंश्योरेंस,हेल्थ इंश्योरेंस के बारे में जरूर सुना होगा, मगर सोसायटी इंश्योरेंस के बारे में शायद आपने नहीं सुना होगा. लेकिन ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी के गैलेक्सी नॉर्थ रेवेन्यू में एओए ने ऐसी ही एक अनोखी पहल की है. एओए ने अपनी पूरी सोसायटी का ही इंश्योरेंस करवा लिया है.
इस सिलसिले में एओए के प्रेसीडेंट सुजीत चौबे ने बताया कि ये इंश्योरेंस में 210 करोड़ रुपए का है. इसका सालाना प्रीमियम 5 लाख 46 हज़ार के आसपास रहेगा. इस सोसायटी में 815 फ्लैटस हैं. दिलचस्प बात ये है कि हर फ्लैट की खरीदारी पर इस प्रीमियम का खर्च प्रति साल 55 से ₹60 के बीच होगा.
एओए के प्रेसीडेंट सुजीत चौबे बताते हैं कि ये इंश्योरेंस में 210 करोड़ रुपए का है. इसका सालाना प्रीमियम 5 लाख 46 हज़ार के आसपास रहेगा. इस सोसायटी में 815 फ्लैट हैं. हर फ्लैट बायर पर इस प्रीमियम का खर्च प्रति साल 55 से ₹60 के बीच होगा.
इस इंश्योरेंस से एक फ्लैट बॉयर पर सलाना सिर्फ 50-55 रुपए का खर्च आएगा. सोसाइटी के लोगों का कहना है कि इसके पहले व्यवस्था जब बिल्डर के हाथ में थी कई बार छोटी-छोटी दिक्कतों के ठीक होने में भी लंबा इंतजार करना पड़ता था. यहां रहने वाले अमित शुक्ला ने बताया कि एक बार एक लिफ्ट खराब हुई तो बिल्डर ने पहले यह देखने की कोशिश की लिफ्ट किसकी वजह से खराब हुई उसके बाद उस बायर पर पेनल्टी लगाई गई फिर उसे ठीक करवाया गया. इस चक्कर में लगभग 15 दिन तक लिफ्ट बंद रही. इंश्योरेंस हो जाने से ऐसी समस्या नहीं होगी.
सोसायटी की इस पहल से यहां के रहने वाले लोगों को बेहद आराम मिलेगा. इसी को देखते हुए नोएडा की कुछ और सोसाइटी ने भी इस इंश्योरेंस पर काम करना शुरू कर दिया है.