CM Rekha Gupta (Photo Credit: PTI)
CM Rekha Gupta (Photo Credit: PTI) दिल्ली के लोगों के लिए ख़ुशख़बरी है. रेखा सरकार दिल्ली वासियों के पानी के बिल माफ़ करने जा रही है. सरकार के इस फैसले से दिल्ली में 27 लाख उपभोक्ताओं के पानी के बिल माफ हो जाएंगे. इससे मिडिल और लोअर क्लास के लोगों को फायदा मिलेगा.
पानी के बढ़े बिलों से परेशान दिल्ली वालों को दिल्ली सरकार एक बड़ी राहत देने वाली है. दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार अगले कुछ दिनों में पानी की बड़े हुए बिल माफ करने जा रही है. इसकी पुष्टि दिल्ली के सरकार के मंत्री प्रवेश सिंह वर्मा ने की.
दिल्ली सरकार के जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने गुड न्यूज टुडे (आज तक) को बताया कि सरकार जल्द ही डोमेस्टिक बिल मे लेट पेमेंट सरचार्ज माफ करने वाली है. इसमे तक़रीबन 80% से 90% बिल पर छूट दी जाएगी. दिल्ली के उपभोक्ताओं को पानी के बढ़े बिलों से छुटकारा मिल जाएगा.
लोगों की शिकायत
दिल्ली जल बोर्ड के करीब 27 लाख उपभोक्ता हैं. लम्बे वक्त से लोगों की शिकायत थी कि उन्हें बढ़े हुए बिल मिल रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक, तक़रीबन 16 लाख लोगों के पास बढ़े हुए पानी के बिल पहुंचे है. इन 16 लाख उपभोक्ताओं को पानी के गलत बिल से दिक्कत थी. दिल्ली ये वो उपभोक्ता थे जिनका कहना था कि कोरोना के दौरान जल बोर्ड के तरफ से मीटर रीडिंग ही नहीं ली गई थी. 2022 में अक्टूबर-नवंबर के बीच गलत पानी के बिल की 10 हजार से शिकायतें सरकार को मिली थीं. आम आदमी पार्टी सरकार ने भरोसा दिलाया था कि इसके लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लाई जाएगी.
एक बार मिलेगा मौका
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल नें चुनाव के दौरान दिल्ली की जनता से वादा किया था. उन्होंने कहा था कि जल बोर्ड की भारी लापरवाही के चलते दिल्ली वालों के अनाप-शनाप बिल भेजे गए हैं. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों से कहा था कि अपने बिल भरने कि जरुरत नहीं है. उनकी सरकार आते ही पानी बिल माफ कर दिए जाएंगे.
जल बोर्ड की एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि यह योजना जब लागू होगी, उस दौरान उपभोक्ता को सिर्फ एक बार मौका दिया जाएगा. अगर वह इस मौके को भी छूट जाते हैं तो उनको दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा. उनके मुताबिक, पिछला एरिया और लेट फीस के कारण जल बोर्ड के जो बिल आ रहे हैं, वह काफी ज्यादा बड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. एक बार जब इन्हें सेटल कर लिया जाएगा. उसके बाद पानी बिल काफी कम दिखाई देंगे. रेखा सरकार के इस फैसले से दिल्ली के लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है.
सुशांत की रिपोर्ट.