scorecardresearch

दूल्हे मियां चले थे दूसरी शादी रचाने...8 बच्चों के साथ शादी के मंडप में पहुंची पहली पत्नी, जमकर हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा

हुआ यूं कि दूल्हे मियां अपनी पहली गृहस्थी को सफलतापूर्वक छिपाकर दूसरी गृहस्थी बसाने के सपने देख रहे थे लेकिन कहते हैं न 'चोरी चोरी चुपके चुपके' ज्यादा दिन नहीं चलती. जैसे ही अपने पति की शादी की भनक उनकी पहली पत्नी को हुई तो उसने आव देखा न ताव बस पुलिस का लाव लश्कर लेकर बारात में अपने आठ बच्चों के साथ आ धमकी.

पहली पत्नी ने बारात में मचाया हंगामा पहली पत्नी ने बारात में मचाया हंगामा
हाइलाइट्स
  • चोरी चुपके रचा रहा था दूसरी शादी

  • शादी का सपना रह गया अधूरा

यूपी के बस्ती जिले के एक गांव में अनोखी शादी देखने को मिली. गांव में एक विवाह समारोह की तैयारियां जोरों पर थीं. बैंड-बाजे के साथ बारात धूमधाम से पहुंची, मेहमानों का स्वागत किया जा रहा था और हर कोई खुशियों में डूबा हुआ था लेकिन यह खुशियां कुछ ही पलों में गम में बदल गईं, जब दूल्हे की पहली पत्नी पुलिस बल के साथ मंडप में आ धमकी.

चोरी चुपके रचा रहा था दूसरी शादी
हुआ यूं कि दूल्हे मियां अपनी पहली गृहस्थी को सफलतापूर्वक छिपाकर दूसरी गृहस्थी बसाने के सपने देख रहे थे लेकिन कहते हैं न 'चोरी चोरी चुपके चुपके' ज्यादा दिन नहीं चलती. जैसे ही अपने पति की शादी की भनक उनकी पहली पत्नी को हुई तो उसने आव देखा न ताव बस पुलिस का लाव लश्कर लेकर बारात में अपने आठ बच्चों के साथ आ धमकी.

रेशमी अचकन पहने जेल की हवा खा रहे दूल्हे मियां
दरअसल पूरा मामला कलवारी थाना क्षेत्र के उमरिया गांव का है. जहां बीती रात एक बारात आई. अभी लड़की वाले बारातियों का स्वागत कर ही रहे थे तभी रंग में भंग डालने बस्ती पुलिस आ पहुंची. बस्ती पुलिस अकेली नहीं थी बल्कि उनके साथ दूल्हे राजा की पहली पत्नी और 8 बच्चे भी थे. अपनी पहली पत्नी को देख दूल्हे राजा भौचक्के रह गए. पहली पत्नी के तेवर इस कदर तल्ख थे कि कई घंटों तक शादी की मंडप में हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. काफी मशक्कत के बाद भी जब दूल्हेराजा अपनी पहली पत्नी को मना नहीं पाए तो पुलिस ने शेरवानी पहने दूल्हेराजा को गिरफ्तार कर लिया. अब दूल्हे मियां रेशमी अचकन पहने जेल की हवा खा रहे हैं.

शादी का सपना रह गया अधूरा
वहीं इस पूरी घटना में सबसे ज्यादा आहत हुई वह युवती, जिसकी मेहंदी अभी हाथों पर चढ़ने वाली थी. एक पल में उसके सपनों की दुनिया उजड़ गई. जिस घर में कुछ ही देर पहले शहनाइयां बज रही थीं, वहां मातम पसरा हुआ था. वह युवती स्तब्ध थी कि कैसे एक व्यक्ति का झूठ उसकी ज़िंदगी को तबाह कर गया. फिलहाल इस पूरी घटना पर कलवारी पुलिस का कहना है कि पीड़िता की तरफ अभी तक कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है जैसे ही कोई लिखित शिकायत प्राप्त होगी आगे की कार्यवाही की जाएगी.

सम्बंधित ख़बरें