
79वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 12वीं बार लाले किले पर तिरंगा फहराया. इस दौरान पीएम मोदी ने देश को संबोधित भी किया. पीएम मोदी का भाषण 103 मिनट लंबा रहा. इस दौरान उन्होंने जवानों से लेकर किसानों और युवाओं से लेकर महिलाओं तक का जिक्र किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से कई बड़ी घोषणाएं की. चलिए आपको पीएम मोदी की 10 बड़ी बातों का जिक्र करते हैं.
सुदर्शन चक्र मिशन-
पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय सुरक्षा कवच का जिक्र किया. पीएम ने कहा कि साल 2035 तक सुदर्शन चक्र नाम का राष्ट्रीय सुरक्षा कवच तैयार किया जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि इस मिशन से जुड़ी पूरी रिसर्च, डेवलपमेंट और मैन्यूफैक्चरिंग भारत में ही होगी. पीएम ने कहा कि जिस तरह से भगवान कृष्ण ने सुदर्शन चक्र से सूर्य के प्रकाश को रोक दिया था और अर्जन ने जयद्रथ को मारकर अपनी प्रतिज्ञा पूरी की थी, उसी तरह से सुदर्शन चक्र मिशन दुश्मनों के हर हमले को निष्क्रिय करने में सक्षम होगा.
प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना लागू-
पीएम मोदी ने लाल किले से युवाओं को तोहफा दिया है. पीएम मोदी ने युवाओं के लिए विकसित भारत रोजगार योजना का ऐलान किया. पीएम ने कहा कि देश के नौजवानों के लिए खुशखबरी लेकर आया हूं. आज 15 अगस्त है, आज के ही दिन मेरे देश के युवाओं के लिए एक लाख करोड़ रुपए की योजना शुरू कर रहे हैं. आज से प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना लागू हो रही है. पीएम ने कहा कि इसके तहत नौकरी पाने वाले नौजवानों को 15 हजार रुपए दी जाएगी. इससे साढ़े तीन करोड़ युवाओं को फायदा होगा.
जीएसटी को लेकर बड़ा ऐलान-
पीएम मोदी ने लाल किले से जीएसटी को लेकर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि दीवाली से हमारी सरकार नया जीएसटी रिफॉर्म लेकर आ रही है, जिसके तहत मौजूदा जीएसटी दरों की समीक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि सामान्य लोगों के लिए टैक्स भारी संख्या में कम हो जाएंगे. बहुत बड़ी सुविधा होगी. इसके साथ ही टैक्स स्लैब को भी तर्कसंगत बनाया जाएगा. अभी मौजूदा जीएसटी स्लैब जीरो पर्सेंट, 5 फीसदी, 12 फीसदी, 18 फीसदी और 28 फीसदी लागू है.
हाई पावर डेमोग्राफी मिशन-
पीएम मोदी ने कहा कि आज देश के सामने एक चिंता और चुनौती के संबंध में आगाह करना चाहता हूं. सोची समझी साजिश के तहत देश की डेमोग्राफी को बदला जा रहा है. ये घुसपैठिए मेरे देश के नौजवानों की रोजी रोटी छीन रहे हैं. ये बर्दास्त नहीं होगा. जब डेमोग्राफी परिवर्तन होता है तो राष्ट्र की सुरक्षा के लिए संकट पैदा होता है. सामाजिक तनाव के बीज बो देता है. हम देश में ऐसी हरकतों को स्वीकार नहीं करेंगे. इसलिए हमने एक हाई पावर डेमोग्राफी मिशन शुरू करने का फैसला किया है. ये मिशन इस संकट को निपटाने के लिए काम करेगा.
मोटापा देश के लिए बड़ा संकट-
पीएम मोदी ने मोटापा को देश के लिए बड़ा संकट करार दिया. उन्होंने कहा कि हमारे देश के हर परिवार को चिंता करनी चाहिए कि मोटापा आज हमारे देश के लिए बड़ी चिंता बन रही है. हमें इससे बचना है. मैंने सुझाव दिया था कि परिवार तय करे कि जब खाने का तेल घर आएगा तो हम 10 फीसदी कम ही लाएंगे, 10 फीसदी कम ही उपयोग करेंगे.
किसानों का जिक्र-
पीएम मोदी ने कहा कि अनाज के उत्पादन में हमारे देश के किसानों ने पीछे के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. देश के किसान का सामर्थ्य भी बढ़ रहा है. आज भारत दूध और दाल के उत्पादन में नंबर वन है, आज मछली के उत्पादन में हम दुनिया के दूसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं. आज भारत चावल, गेंहू, फल, सब्जी के उत्पादन में दूसरे नंबर पर पहुंच चुका है. 4 लाख करोड़ रुपये का एग्रो प्रोडक्ट का एक्सपोर्ट हुआ है.
इनकम टैक्स में बड़ा सुधार-
पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कहा कि हमने इनकम टैक्स में बड़ा सुधार किया है. उन्होंने कहा कि हमने 280 से ज्यादा धाराएं समाप्त की है. आर्थिक मोर्चे पर ही नहीं, हमने नागरिकों के जीवन को भी आसान करने का काम किया है. हमने कई अहम बदलाव किए हैं. कभी किसी ने सोचा नहीं था कि 12 लाख रुपये तक का इनकम टैक्स जीरो कर दिया जाएगा. देश का सामर्थ्य बढ़ता है तो ऐसा ही होता है.
पीएम मोदी का युवाओं से आह्वान-
पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से युवाओं से आह्वान किया. उन्होंने कहा कि मैं युवाओं से आह्वान करता हूं कि हम अपना खुद का प्लेटफॉर्म तैयार करें. हम आत्मनिर्भर बनें. आज हमें फर्टीलाइजर पर दूसरे पर निर्भर हैं. मैं देश के नौजवानों को कहना चाहता हूं, उद्योग जगत से कहा हूं कि आइये हम फर्टिलाइजर के भंडार भर दें. पीएम मोदी ने कहा कि मैं ये इसलिए कह पा रहा हूं क्योंकि मुझे अपने युवाओं पर भरोसा है. हमने ये पहले भी करके दिखाया है. उन्होंने कहा कि हमनें अपनी वैक्सीन विकसित की. ये पहले कभी नहीं हुआ था.
स्पेस मिशन का जिक्र-
पीएम मोदी ने भारत के स्पेस मिशन का जिक्र किया. पीएम ने कहा कि हम स्पेस में भी अपने दम पर आत्मनिर्भर भारत, गगनयान की तैयारी कर रही है. हम अपने दम पर अपना स्पेस स्टेशन बनाने पर काम कर रहे हैं. स्पेस सेक्टर पर 300 स्टार्टअप काम कर रहे हैं. ये है मेरे देश के नौजवानों की ताकत. ये है हमारे देश के नौजवानों के प्रति हमारा विश्वास.
खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा-
पीएम मोदी ने कहा कि देशवासियों को पता चला है कि सिंधु का समझौता कितना एकतरफा है. भारत से निकलती नदियों का पानी दुश्मनों की जमीन को सींच रहा है और मेरे देश का किसान, मेरे देश की धरती पानी के बगैर प्यासी है. पीएम ने कहा कि इस समझौते ने बीते 7 दशक से देश के किसानों का अकल्पनीय नुकसान किया है. हिन्दुस्तान के हक के पानी पर सिर्फ और सिर्फ हिन्दुस्तान और हिन्दुस्तान के किसानों का है.
ये भी पढ़ें: