
इस साल 15 अगस्त को देश की आजादी का 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाए जाएगा. पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर उत्साह है. 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे. इसके बाद देश की जनता को संबोधित करेंगे. आप भी स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर होने वाला कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहते हैं और पीएम मोदी का लाइव भाषण देखना और सुनना चाहते हैं तो इसके लिए टिकट लेना जरूरी है. आइए जानते हैं टिकट कहां से और कैसे मिलेगा?
यहां से करें ऑनलाइनट टिकट बुक
भारत सरकार के साथ मिलकर रक्षा मंत्रालय ने टिकट बुकिंग के लिए दो आधिकारिक पोर्टल aamantran. mod. gov .in (https://aamantran. mod. gov.in या e-invitations.mod.gov.in, (https://e-invitations.mod.gov.in) लांच किए हैं. इन दोनों ही पोर्टल्स पर 13 अगस्त 2025 से टिकट की बुकिंग शुरू हो जाएगी. आपको टिकट बुकिंग के दौरान फॉर्म में वैलिड आईडी प्रूफ के तौर पर अपना आधार कार्ड, पासपोर्ट या वोटर आईडी भी अपलोड करना होगा.
टिकट बुकिंग के लिए अपनाएं ये प्रक्रिया
1. सबसे पहले रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट aamantran.mod.gov.in या e-invitations.mod.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद Day 2025 Ticket Booking का ऑप्शन चुनें.
3. फिर अपना नाम, मोबाइल नंबर और टिकटों की संख्या दर्ज करें.
4. इसके बाद पहचान के लिए आधार कार्ड या कोई दूसरा मान्य पहचान पत्र अपलोड करें.
5. टिकट की कीमत सीट के अनुसार तीन कैटेगरी में बांटा गया है. जनरल के लिए 20 रुपए, स्टैंडर्ड के लिए 100 रुपए और प्रीमियम के लिए 500 रुपए.
6. ऑनलाइन भुगतान (डेबिट/क्रेडिट कार्ड, UPI) के जरिए पेमेंट पूरा करें.
7. आपका पेमेंट पूरा होते ही ई-टिकट मिलेगा. इसमें QR कोड और आपकी सीट की जानकारी होगी.
8. अब इस ई-टिकट को आप चाहें तो मोबाइल में सेव कर सकते हैं या उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.
9. लाल किला पर होने वाले समारोह में एंट्री के समय टिकट दिखाना अनिवार्य होगा.
ऑफलाइन भी ले सकते हैं टिकट
आप ऑफलाइन टिकट भी ले सकते हैं. हालांकि ऑफलाइन टिकट सीमित संख्या में उपलब्ध है. आप ऑफलाइन टिकट 12 अगस्त 2025 तक दिल्ली के चुनिंदा सरकारी भवनों और विशेष काउंटरों से ले सकते हैं. कार्यक्रम स्थल पर टिकट लाना अनिवार्य है.
इन बातों का रखें ध्यान
1. बिना ई-टिकट या ऑफलाइन टिकट के लाल किला परिसर में प्रवेश नहीं मिलेगा.
2. टिकट केवल आधिकारिक वेबसाइट या मान्य काउंटर से ही खरीदें. फेक वेबसाइट या लिंक से बचें.
3. एक टिकट एक व्यक्ति के लिए ही मान्य होगी.
4. वेरिफिकेशन के लिए आईडी प्रूफ जैसे डिपार्टमेंट आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट लेकर जाएं.
5. बैग और इलेक्ट्रॉनिक सामान सीमित मात्रा में ही लाने की अनुमति है, इसलिए हल्का सामान रखें.
6. आयोजन शुरू होने से एक घंटा पहले पहुंचें, जिससे सीट मिलने में परेशानी ना हो.
7. एंट्री गेट सुबह 7 से 9 बजे तक खुले रहेंगे. सुबह ठीक 7:30 बजे प्रधानमंत्री मोदी तिरंगा फहराएंगे.
8. दिल्ली मेट्रो से आप लाल किया पहुंच सकते हैं.
9. लाल किला से नजदीकी मेट्रो स्टेशन लाल किला (वायलेट लाइन) और चांदनी चौक (येलो लाइन) है.
10. दिल्ली मेट्रो सेवा को 15 अगस्त सुबह 4 बजे से संचालित किया जाएगा.
11. आप कार या टैक्सी से समारोह स्थल तक पहुंच सकते हैं. टैक्सी को मेन कार पार्किंग स्थल से दूर एक अलग पार्किंग स्थल पर खड़ा करना होगा.