scorecardresearch

Independence Day Security: 10 हजार जवान, 1000 CCTV कैमरे, एंट्री-ड्रोन सिस्टम... ऐसी होगी लाल किला की अभेद सुरक्षा

Independence Day Security at Red Fort: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. लाल किले की सुरक्षा में 10 हजार जवान तैनात रहेंगे. इसके अलावा 1000 सीसीटीवी कैमरे, एंटी-ड्रोन सिस्टम और एंटी एयरक्राफ्ट सिस्टम लगाए गए हैं. प्रधानमंत्री और दूसरे वीवीआईपी मेहमानों की सुरक्षा के लिए एसपीजी, एनएसजी, स्निपर्स और शार्टशूटर तैनात रहेंगे.

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की सुरक्षा में 10 हजार जवान तैनात रहेंगे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की सुरक्षा में 10 हजार जवान तैनात रहेंगे

आजादी की 77वीं वर्षगांठ मनाने की तैयारी हो चुकी है. 15 अगस्त को लाल किले की अभेद सुरक्षा होगी. 10 हजार पुलिसकर्मियों को लाल किले की सुरक्षा में लगाया गया है. आंतरिक घेरे की सुरक्षा का कमान एसपीजी के हाथों में है. लाल किले पर एनएसजी कमांडो को भी तैनात किया गया है. इसके अलावा भी कई तरह की सुविधा व्यवस्था की गई है. इसमें सीसीटीवी कैमरे से लेकर एंटी ड्रोन और एंटी एयरक्राफ्ट सिस्टम शामिल हैं.

लाल किले के आसपास 10 हजार जवान तैनात-
लाल किले और आसपास के इलाके को छावनी में बदल दिया गया है. सुरक्षा व्यवस्था अभेद बनाई गई है. स्वाट कमांडो और एनएसजी कमांडो तैनात रहेंगे. इसके अलावा दिल्ली पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान तैनात रहेंगे. लाल किले और आसपास 10 हजार जवान तैनात रहेंगे. जबकि आंतरिक घेरे की सुरक्षा नेशनल प्रोटेक्शन ग्रुप के जिम्मे है. लाल किले पर नेशनल सिक्योरिटी गार्ड कमांडो को भी तैनात किया गया है. अगर पूरे रूट औ लाल किले की सुरक्षा की बात करें तो 25 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती होगी. इसमें से 5000 जवान अर्धसैनिक बल के होंगे.

लगाए गए CCTV कैमरा, एंट्री ड्रोन सिस्टम-
लाल किले की सुरक्षा के लिए एक हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जिससे सभी आने-जाने वालों की निगरानी की जाएगी. आर्टिफिशियल इंटेजिलेंस कैमरा लगाया जाएगा. इसके अलावा लाल किले पर एंट्री-ड्रोन सिस्टम लगाए गए हैं. एंटी एयरक्राफ्ट, एंटी स्निकिंग सिस्टम लगाने के साथ  ही सुरक्षा की दृष्टि से दूसरे उपकरण लगाए जा रहे हैं.

कंट्रोल रूम से जुड़ेंगी सुरक्षा एजेंसियां-
लाल किले के अंदर और बाहर सुरक्षा पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी. आसपास की इमारतों पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. 3000 सुरक्षा प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां से स्पेशल कमांडो दस्ते पैनी नजर रखेंगे. ये कमांडोज सीधे कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे. कंट्रोल रूम में 25 पुलिसकर्मी रहेंगे. इस कंट्रोल रूम से एनएसजी और दूसरी सुरक्षा एजेंसियों से जोड़ा गया है.

ये भी पढ़ें: