
देश की सीमाओं पर जवानों के लिए केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है. BSF फॉरवर्ड डिफेंस लोकेशन पर जवानों के लिए समय-समय पर राहत सामग्री भेजती रहती है. अब उड़ीसा के BSF जवान कांस्टेबल नरायन बेहरा की शादी 2 मई को है. इसलिए उनको LOC के माछल सेक्टर से हेलीकॉप्टर के जरिए भेजा गया. BSF के आईजी कश्मीर राजा बाबू सिंह ने बताया कि जवान की शादी 2 मई 2022 को उड़ीसा में है. जवान को उड़ीसा जाना था पर LOC में मौसम खराब होने की वजह से उसे जाने में तकलीफ़ हो रही थी. इसलिए BSF ने जवान को शादी में भेजने के लिए हेलीकॉप्टर मुहैया कराया और कांस्टेबल नरायन बेहरा को उनके गृह जनपद भेजा गया.
2 मई को है जवान की शादी
दरअसल मामला यह था कि 2 मई को बीएसएफ के जवान की शादी उड़ीसा में होनी है. लेकिन जम्मू-कश्मीर में फारवर्ड डिफेंस लोकेशन पर मौसम ज्यादा खराब होने की वजह से जवान को प्लेन एरिया में आने में काफी दिक्कतें हो रही थी. यह बात जब बीएसएफ के आईजी राजा बाबू सिंह को पता चली तो उन्होंने जवानों के वेलफेयर को लेकर के एक बड़ा कदम उठाते हुए जवान नारायण बेहरा को उसके गृह जनपद शादी पर पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था कराई और जवान को नीचे लाया गया. उसके बाद जवान को उड़ीसा उसके गृह जनपद के लिए रवाना किया गया.
MHA ने CAPF के जवानों को दी थी अच्छी ख़बर
कल केंद्रीय गृह मंत्रालय ने CAPF बलों के जवानों को कई रूटों पर हवाई यात्रा की मंजूरी दी है. अब 'इंडिगो' एयरलाइंस, केंद्रीय सुरक्षा बलों को लाने और ले जाने की जिम्मेदारी पूरी करेगी. खास बात है कि सीएपीएफ को मिली 'हवाई सेवा' 31 जुलाई 2023 तक अब जारी रहेगी. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली से उत्तर पूर्व के राज्यों, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ तक हवाई सेवा यानी 'एयर कूरियर सर्विस' शुरू की गई है. इस सर्विस के लिए बीएसएफ को नोडल एजेंसी बनाया गया है. हालांकि इससे पहले भी बीएसएफ ही हवाई सेवा के लिए नोडल एजेंसी की जिम्मेदारी निभाती आई है. 'एयर कूरियर सर्विस' 24 अप्रैल से शुरु हो गई है. अभी यह सेवा दिल्ली-डिब्रूगढ़-गुवाहाटी-दिल्ली, कोलकाता-अगरतला-कोलकाता, कोलकाता-आइजोल-सिलचर-कोलकाता और दिल्ली-जगदलपुर-रायपुर-दिल्ली रूट पर शुरू हुई है. कोलकाता-अगरतला-कोलकाता रूट पर सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को 'एयर कूरियर सर्विस' चलेगी. केन्द्र सरकार और BSF लगातार जवानों के वेलफेयर के लिए काम कर रही है. यही वजह है कि BSF के जवान को शादी में जाना था तो उसको फॉरवर्ड डिफेंस लोकेशन से लाने के लिए हेलीकॉप्टर की सुविधा दी गई.