scorecardresearch

आज के दिन: 10 जून 1986, जब भारत ने लॉर्ड्स पर जीता पहली बार टेस्ट, कपिल की कप्तानी में इंग्लैंड को दी 5 विकेट से मात

10 जून, 1986 में भारत ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हराकर लॉर्ड्स में अपना पहला टेस्ट जीता था. लॉर्ड्स में अगला टेस्ट भारत ने 279 रनों से जीत लिया. सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट ड्रॉ रहा और भारत ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली.

Lords stadium first test series (Image Courtsey: The Guardian) Lords stadium first test series (Image Courtsey: The Guardian)
हाइलाइट्स
  • 54 साल बाद मिली थी भारत को जीत

  • लॉर्ड्स में अब तक तीन बार जीत दर्ज कर चुका है भारत

भारत में क्रिकेट को लेकर कुछ अलग ही तरह की दीवानगी है. लेकिन आज का दिन इंडियन क्रिकेट फैंस के लिए काफी खास है. आज ही के दिन 1986 में भारत ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हराकर लॉर्ड्स में अपना पहला टेस्ट जीता था. 'क्रिकेट का मक्का' कहे जाने वाले लॉर्ड्स में 1983 विश्व कप जीत के लिए भारत का नेतृत्व करने के लगभग तीन साल बाद, वो कपिल देव थे, जिन्होंने एक बार फिर भारत को ऐतिहासिक टेस्ट में जीत दिलाई थी. भारत को 11वें प्रयास में जीत मिली थी. 

और ऐसे टीम इंडिया ने जीता था पहला टेस्ट...
इस मैच में कपिल ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. ग्राहम गूच के शतक की वजह से इंग्लैंड मे पहली पारी में 294 रन बनाए. इस पारी में  भारत की ओर से चेतन शर्मा ने पांच और रोजर बिन्नी ने तीन विकेट लिए. इसके जवाब में भारत ने 347 रन बनाकर 37 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की. दिलीप वेंगसकर ने नाबाद 126 और मोहिंदर अमरनाथ ने 69 रनों की पारियां खेली थीं. इसके बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम महज 180 रनों पर सिमट गई. इस पारी में कपिल देव ने चार और मोहिंदर अमरनाथ ने तीन विकेट लिए थे. 134 रनों के लक्ष्य को पूरा करने के लिए भारत का स्कोर 78 रन पर चार विकेट और 110 रनों पर पांच विकेट पहुंच गया. उसके बाद टीम का पूरा दारोमदार कपिल के कंधों पर आ गया. कपिल देव ने 10 गेंदों में 23 रन बनाकर 134 रनों का लक्ष्य पूरा कर भारत को जीत दिलाई थी. कपिल ने फिल एडमंड्स की गेंद पर सिक्स लगाकर शानदार अंदाज में जीत दिलाई थी. भारत ने 136 रन बनाकर पांच विकेट से मैच जीत लिया था. इस गेम में सचिन को मैन ऑफ द मैच थे. 

54 साल बाद मिली थी भारत को जीत
लॉर्ड्स में अगला टेस्ट भारत ने 279 रनों से जीत लिया. सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट ड्रॉ रहा और भारत ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. भारत को ये जीत 54 साल बाद मिली थी. उस खेल से पहले, भारत ने लॉर्ड्स में 10 टेस्ट खेले थे, जिनमें से 8 में उसे हार मिली थी. तब से, भारत ने सात प्रयासों में केवल एक बार जीत हासिल की है. 2014 में इशांत शर्मा ने आखिरी पारी में सात विकेट हासिल किए थे.

लॉर्ड्स में अब तक तीन बार जीत दर्ज कर चुका है भारत
इसके बाद भारत ने लॉर्ड्स में अपनी दूसरी टेस्ट जीत जुलाई 2014 में दर्ज की, जब महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में उसने इंग्लैंड को 95 रनों से हराया था. उसके बाद साल 2021 में इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने लॉर्ड्स में अपनी तीसरी टेस्ट जीत भी हासिल कर ली.