scorecardresearch

Mood of the Nation Survey 2025: आज लोकसभा चुनाव हुए तो BJP की बढ़ेगी और कांग्रेस की घटेगी सीट, 324 सीटें जीत NDA फिर बनाएगी सरकार 

देश में यदि आज लोकसभा चुनाव हुए तो एक बार फिर NDA की सरकार बनेगी. एनडीए को जहां 324 सीटों पर जीत मिलेगी, वहीं बीजेपी की सीटें 240 से बढ़कर 260 हो जाएंगी. कांग्रेस की सीटें घटेंगी. कांग्रेस को 97 सीटों पर संतोष करना पड़ेगा. इंडिया टुडे और सी-वोटर के 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे में ये नतीजे निकलकर समाने आए हैं.

PM Modi and Rahul Gandhi PM Modi and Rahul Gandhi

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए ( NDA) सरकार के लगातार तीसरे कार्यकाल का एक साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है. देश की जनता अगले लोकसभा चुनाव में किसकी सरकार चाहती है? किस पार्टी और गठबंधन को कितनी सीटें मिलेंगी? यदि आज चुनाव हुए तो किसकी सरकार बनेगी? इन तमाम सवालों को लेकर इंडिया टुडे ने सी-वोटर के साथ मिलकर 'मूड ऑफ द नेशन सर्वे' किया है. इंडिया टुडे का ये सर्वे देश के सभी राज्यों और लोकसभा क्षेत्रों में 1 जुलाई से 14 अगस्त 2025 के बीच हुआ. कुल मिलाकर इस सर्वे में सामने आया है कि एक बार फिर देश की जनता एनडीए की सरकार चाहती है.

इतने लोग सर्वे में हुए थे शामिल 
इस सर्वे में हर आयु वर्ग, जाति, धर्म व लिंग वाले 54 हजार 788 लोग इसमें शामिल हुए थे. इसके अलावा पिछले 24 हफ्तों में 1 लाख 52 हजार 38 लोगों से भी राय ली गई थी. उसका विश्लेषण भी इसमें शामिल किया गया. इस तरह कुल 2 लाख 6 हजार 826 लोगों की राय से तैयार हुए मूड ऑफ द नेशन के नतीजे. हालांकि, इन आंकड़ों में भी मोटे तौर पर तीन प्रतिशत और बारीक स्तर पर पांच प्रतिशत का मार्जिन एरर हो सकता है.

अकेले बहुमत के जादुई आंकड़े से थोड़ी नीचे रहेगी बीजेपी
सर्वे में मालूम चला कि यदि देश में आज लोकसभा चुनाव हो जाएं तो एनडीए की सीटें बढ़कर 324 हो जाएंगी. इतना ही नहीं, एनडीए में शामिल भारतीय जानता पार्टी (BJP) की सीटें भी 240 से बढ़कर 260 हो जाएंगी. हालांकि बीजेपी बहुमत के जादुई आंकड़े 272 से नीचे ही रहेगी. फरवरी 2025 में सर्वे किया गया था, जिसमें एनडीए को 343 सीटें और INDIA ब्लॉक को 188 सीटें मिलने का अनुमान था.

आज लोकसभा चुनाव हुए तो किसे और कितनी सीटें मिलेंगी
1. सर्वे में मालूम चला कि यदि आज लोकसभा चुनाव हुए तो एनडीए को 324 सीटें मिल सकती हैं. 
2. इंडिया गठबंधन को 208 सीटें मिल सकती हैं.
3. अन्य के खाते में 11 सीटें जा सकती हैं. 

लोकसभा चुनाव 2024 में किसी और कितनी सीटें थीं मिली 
1. लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को 293 सीटें मिली थीं.
2. INDIA ब्लॉक के खाते में 234 सीटें आई थीं. 

आज चुनाव हुए तो किसको कितने वोट
यदि गठबंधन वाइज वोट शेयर की बात करें तो एनडीए गठबंधन को 46.7%, इंडिया ब्लॉक को 40.9% और अन्य को 12.4% वोट शेयर मिल सकता है. लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को 43% वोट शेयर मिला था, जबकि INDIA ब्लॉक को 40% वोट मिला था. फरवरी में हुए सर्वे में एनडीए को 47% और INDIA ब्लॉक को 41% वोट शेयर मिलने का अनुमान था.

आज लोकसभा चुनाव हुए तो किसको और कितनी मिलेंगी सीटें
1. सर्वे में सामने आया है कि यदि आज लोकसभा चुनाव हुए तो बीजेपी को 260 सीटें मिलेंगी. आपको मालूम हो कि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को 240 सीटें मिली थीं.
2. यदि आज लोकसभा चुनाव हुए तो कांग्रेस को 97 सीटें मिलेंगी. लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस को 99 सीटें मिली थीं.
3. यदि आज लोकसभा चुनाव हुए तो अन्य को 186 सीटें मिलने का अनुमान है. 

फरवरी में हुए सर्वे में इतनी मिली थीं सीटें 
फरवरी में हुए सर्वे में बीजेपी को 281 सीटें और कांग्रेस को 78 सीटें मिलने का अनुमान था. पार्टी वाइज वोट शेयर की बात करें तो सर्वे के मुताबिक बीजेपी के खाते में 40.6%, कांग्रेस के खाते में 20.8% और अन्य के खाते में 38.6% वोट जा सकते हैं.