
एनडीए सरकार के लगातार तीसरे कार्यकाल का एक साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है. देश की जनता एनडीए सरकार को लेकर क्या सोचती है? जनता सरकार के कामकाज को कैसा मानती है? सरकार कहां सफल हुई है और कहां विफल हुई है? अगले पीएम के तौर पर सबसे बेहतर चेहरा कौन है? इन तमाम सवालों को लेकर इंडिया टुडे ने सी-वोटर के साथ मिलकर 'मूड ऑफ द नेशन सर्वे' किया है. इंडिया टुडे का ये सर्वे एक जुलाई 2025 से 15 अगस्त 2025 के बीच किया गया. सर्वे का सैंपल साइज 206826 था. चलिए सर्वे में इन तमाम सवालों के जवाब जानते हैं.
अगले पीएम के तौर पर सबसे बेहतर चेहरा कौन?
सर्वे में जब जनता से पूछा गया कि अगले प्रधानमंत्री के तौर पर सबसे बेहतर चेहार कौन है? इस सवाल के जवाब में 52 फीसदी लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी का समर्थन किया. इसका मतलब है कि इतने फीसदी लोग पीएम मोदी को बेहतर चेहरा मान रहे हैं. जबकि 25 फीसदी लोग राहुल गांधी को बेहतर चेहरा बताया है.
सरकार के तौर पर एनडीए का प्रदर्शन?
जब लोगों से पूछा गया कि सरकार के तौर पर एनडीए का प्रदर्शन कैसा रहा? 52 फीसदी लोग सरकार के प्रदर्शन से संतुष्ट या बहुत संतुष्ट हैं. जबकि 27 फीसदी लोग असंतुष्ट या बहुत असंतुष्ट हैं.
एनडीए सरकार की बड़ी उपलब्धियां-
मूड ऑफ द नेशन सर्व में लोगों से पूछा गया कि एनडीए सरकार की बड़ी उपलब्धियां क्या रहीं? इस सवाल के जवाब में 9 फीसदी लोगों ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 का खात्मा को बताया. जबकि 7 फीसदी लोगों ने कल्याणकारी योजनाओं को सबसे बड़ी उपलब्धि बताया. उधर, करप्शन मुक्त सरकार को 6 फीसदी लोगों ने सबसे बड़ी उपलब्धि बताया.
बीजेपी में मोदी के बाद पीएम पद के दावेदार कौन?
जब जनता से पूछा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद बीजेपी में पीएम पद के लिए कौन दावेदार हैं? इस सवाल के जवाब में 28 फीसदी लोगों ने अमित शाह को चुना. जबकि 26 फीसदी लोग योगी आदित्यनाथ को पीएम मोदी का विकल्प मानते हैं. नितिन गडकरी को 7 फीसदी लोग पसंद करते हैं.
पीएम के तौर पर नरेंद्र मोदी का प्रदर्शन?
मूड ऑफ द नेशन सर्वे में 34 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी क प्रदर्शन को बहुत अच्छा बताया. जबकि 24 फीसदी लोगों ने अच्छा बताया है. 13 फीसदी लोगों को पीएम मोदी का प्रदर्शन औसत लगता है. जबकि 13 फीसदी लोग प्रदर्शन को खराब और 14 फीसदी लोग बहुत खराब मानते हैं.
नेता प्रतिपक्ष के तौर पर राहुल गांधी का प्रदर्शन?
जब जनता से पूछा गया कि नेता विपक्ष के तौर पर राहुल गांधी का प्रदर्शन कैसा रहा? इसके जवाब में 28 फीसदी लोग बहुत अच्छा मान रहे हैं. जबकि 22 फीसदी अच्छा और 16 फीसदी लोग औसत मानते हैं. 15 फीसदी लोग राहुल गांधी के प्रदर्शन को खराब और 12 फीसदी लोग बहुत खराब मानते हैं.
ये भी पढ़ें: