Representational Image
Representational Image उत्तर प्रदेश में घरेलू उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए यूपी सरकार ने राज्य में बिजली की नई दरें लागू करने का फैसला किया है. उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा घोषित नई बिजली दरें गुरुवार रात से लागू हो गई हैं. अच्छी खबर यह है कि 100 से कम और 500 यूनिट से अधिक बिजली का उपयोग करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली बिल में कमी आएगी.
सरकार ने 7 रुपये का स्लैब वापस ले लिया है. वहीं, घरेलू बिजली की अधिकतम दर 6.50 रुपये प्रति यूनिट होगी. गौरतलब है कि यूपी सरकार ने बिजली की नई दरें जारी कर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. ग्रेटर नोएडा में बिजली की दरों में करीब 10 फीसदी की कटौती की गई है.
ये होंगी नई दरें
नई दरों के अनुसार 300 यूनिट से अधिक बिजली खर्च करने पर अधिकतम 6.50 रुपये की दर से शुल्क लिया जाएगा. 151 से 300 यूनिट तक बिजली 6 रुपये, 101 से 150 यूनिट 5.50 रुपये प्रति यूनिट की दर से मिलेगी. घरेलू बीपीएल बिजली 3 रुपये प्रति यूनिट की दर से मिलेगी. इस फैसले से यूपी बिजली नियामक आयोग ने प्रदेश के 1.20 करोड़ गरीब उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है.
पहले बीपीएल उपभोक्ताओं से 3.35 रुपये का शुल्क लिया जाता था. लेकिन अब वे सिर्फ 3 रुपये का टैरिफ देंगे. शर्त यह होगी कि ये एक किलोवाट 100 यूनिट के भीतर रहेंगे.
ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की दरें
शहरी क्षेत्र में बिजली की दरें