scorecardresearch

नोएडा मेट्रो को मिला नया एक्सटेंशन! ग्रेटर नोएडा से बोड़ाकी तक चलेगी नई लाइन, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी, जानिए क्यों खास है ये प्रोजेक्ट!

इस प्रोजेक्ट के साथ-साथ अल्फा 1 मेट्रो स्टेशन को प्रस्तावित रीजनल ट्रांजिट सिस्टम (RTS) से जोड़ने की योजना भी है, जिससे नोएडा से जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचना और आसान हो जाएगा. सेक्टर 61 से नॉलेज पार्क-5 तक का कनेक्शन भी पाइपलाइन में है.

Noida metro extension Noida metro extension

नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लाखों लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. केंद्र सरकार ने नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) की एक नई मेट्रो लाइन को हरी झंडी दे दी है. यह नई मेट्रो लाइन ग्रेटर नोएडा डिपो स्टेशन से बोड़ाकी तक बनाई जाएगी. कुल 2.6 किलोमीटर लंबी इस लाइन पर दो नए स्टेशन बनेंगे और यह प्रोजेक्ट ₹416 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा.

यह मेट्रो एक्सटेंशन न सिर्फ ग्रेटर नोएडा की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा, बल्कि भविष्य में जेवर एयरपोर्ट और दिल्ली-NCR को भी एक स्मार्ट नेटवर्क से जोड़ेगा.

क्यों है यह मेट्रो एक्सटेंशन खास?
NMRC के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर महेंद्र प्रसाद ने बताया कि यह नई मेट्रो लाइन सिर्फ एक रूट नहीं है, बल्कि आने वाले समय में नोएडा के ट्रांजिट नेटवर्क की रीढ़ साबित होगी.

बोड़ाकी स्टेशन को मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब के तौर पर विकसित किया जा रहा है, जहां एक नया रेलवे टर्मिनल, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFCC) और अब मेट्रो कनेक्शन मिलेगा. यह हब भविष्य में माल और यात्री परिवहन का सबसे बड़ा केंद्र बन सकता है.

मेट्रो से बढ़ेगा इकोनॉमिक ग्रोथ
2031 तक इस लाइन पर हर दिन करीब 60,000 लोगों के सफर करने का अनुमान है. इससे न सिर्फ यात्रा आसान होगी, बल्कि क्षेत्र की रियल एस्टेट, बिजनेस और रोजगार की संभावनाएं भी तेज़ी से बढ़ेंगी.

महेंद्र प्रसाद ने कहा, "यह सिर्फ एक मेट्रो प्रोजेक्ट नहीं है, बल्कि आने वाले समय में जेवर एयरपोर्ट, परी चौक, सेक्टर-51 और नॉलेज पार्क को जोड़ने वाली कड़ी है. इससे दिल्ली-NCR के लाखों लोगों की आवाजाही और समय की बचत होगी."

फंडिंग और टाइमलाइन
इस मेट्रो प्रोजेक्ट की कुल लागत ₹416 करोड़ है, जिसमें केंद्र सरकार 20% हिस्सेदारी देगी और 60% राशि NMRC लोन के माध्यम से जुटाएगा. बाकी रकम राज्य सरकार और अन्य स्रोतों से आएगी. इस लाइन को अगले 3 सालों में पूरी तरह चालू करने का लक्ष्य है.

इस प्रोजेक्ट के साथ-साथ अल्फा 1 मेट्रो स्टेशन को प्रस्तावित रीजनल ट्रांजिट सिस्टम (RTS) से जोड़ने की योजना भी है, जिससे नोएडा से जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचना और आसान हो जाएगा. सेक्टर 61 से नॉलेज पार्क-5 तक का कनेक्शन भी पाइपलाइन में है.

(रिपोर्ट: भूपेन्द्र चौधरी )