Colonel Sofia Qureshi and Wing Commander Vyomika Singh
Colonel Sofia Qureshi and Wing Commander Vyomika Singh भारत ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है और ऑपरेशन सिंदूर चलाया. भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादियों के 9 ठिकानों को निशाना बनाया है. इसकी जानकारी भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह शामिल रहीं. इन दो महिला अधिकारियों ने बताया कि कैसे और कहां-कहां भारत ने एक्शन लिया. चलिए आपको बताते हैं कि कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह कौन हैं और इनका फैमिली बैकग्राउंड क्या है?
कौन हैं सोफिया कुरैशी-
35 साल की सोफिया कुरैशी भारतीय सेना में कर्नल के पद पर तैनात हैं. सोफिया भारतीय सेना के कॉर्प्स ऑफ सिग्नल से जुड़ी अधिकारी हैं. कर्नल सोफिया संयुक्त राष्ट्र मिशन में भारत के दल की अगुवाई कर चुकी हैं. वो साल 2006 में संयुक्त राष्ट्र के कांगो शांति मिशन का हिस्सा रह चुकी हैं. वो संयुक्त राष्ट्र में 6 सालों तक काम किया.
लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी सेना के प्रशिक्षण दल की अगुवाई करने वाली पहली महिला अधिकारी बनी थीं.
क्या है फैमिली बैकग्राउंड-
सोफिया कुरैशी गुजरात की रहने वाली हैं. उन्होंने बायो-केमिस्ट्री से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. उनकी शादी एक मेकनाइज्ड इन्फैंट्री के सेना अधिकारी से हुई है. सोफिया की फैमिली भी सेना से जुड़ी हुई है. उनके दादा भी सेना में रहे हैं.
कौन हैं विंग कमांडर व्योमिका सिंह-
व्योमिका सिंह एयरफोर्स में विंग कमांडर हैं. वो हेलिकॉप्टर पायलट हैं. उनका बचपन से एयरफोर्स में जाने का सपना था. हालांकि विंग कमांडर व्योमिका सिंह के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है.
व्योमिका सिंह 18 दिसंबर 2004 को एयरफोर्स में कमीशन हुईं. वो मौजूदा वक्त की सबसे बेहतरीन विंग कमांडर में से एक हैं. उनके पास लड़ाकू हेलिकॉप्टर उड़ाने का अनुभव है. इसमें चीता, चेतक जैसे लड़ाकू विमान शामिल हैं. सेना में शामिल होने के 13 साल बाद साल 2017 में उनको विंग कमांडर का पद मिला. उनके पास हजारों घंटे फ्लाइंग ऑवर्स का अनुभव है.
व्योमिका सिंह जब क्लास 6 में पढ़ती थीं तो उनके मन में एयरफोर्स में जाने का ख्याल आया था. उन्होंने एक बार बताया था कि उनकी क्लास में बहस चल रही थी, जो उनके नाम पर था. तभी मैंने सोच लिया था कि अब आसमान मेरा होगा. साल 2021 में एयरफोर्स की जिस महिला विंग ने माउंट मणिरंग की चढ़ाई की थी, वो उनका हिस्सा थीं.
ये भी पढ़ें: