scorecardresearch

Gurugram Metro: 28 किमी की दूरी, 27 स्टेशन... गुरुग्राम मेट्रो प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे PM Modi

पीएम मोदी 16 फरवरी को न्यू गुरुग्राम को ओल्ड गुरुग्राम से जोड़ने वाले मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे. इस प्रोजेक्ट के तहत 28.50 किलोमीटर लंबे मेट्रो रूट का निर्माण होगा. इस रूट पर 27 स्टेशन होंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी Rewari AIIMS की भी आधारशिला रखेंगे.

PM Modi will lay the foundation stone of Gurugram Metro project on 16 February PM Modi will lay the foundation stone of Gurugram Metro project on 16 February

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 फरवरी को गुरुग्राम में मेट्रो प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे. इस प्रोजेक्ट के तहत 28.50 किलोमीटर लंबे मेट्रो रूट का निर्माण किया जाएगा. इस रूट पर 27 स्टेशन बनाए जाएंगे. इस प्रोजेक्ट की लागत 5452 करोड़ रुपए होगी. इसके तहत मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक मेट्रो रूट का निर्माण होगा.

क्या है ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो प्रोजेक्ट-
केंद्र सरकार ने ओल्ड गुरुग्राम में मेट्रो चलाने की प्लानिंग की है. सरकार की इस योजना के तहत न्यू गुरुग्राम को ओल्ड गुरुग्राम से जोड़ने की प्लानिंग है. इस प्रोजेक्ट के तहत मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक मेट्रो रूट तैयार किया जाएगा. यह रूट 28.50 किलोमीटर लंबा होगा. जबकि इस रूट पर 27 मेट्रो स्टेशन होंगे. इस मेट्रे रूट को रेलवे स्टेशन से भी जोड़ा जाएगा. इस योजना के अगले चरण में आईजीआई एयरपोर्ट से भी जोड़ने की प्लानिंग है.

कहां-कहां से गुजरेगी मेट्रो-
इस प्रोजेक्ट को अगले चार साल में पूरा करने का लक्ष्य है. इसके तहत सेक्टर 45, साइबर पार्क, सेक्टर 47, सुभाष चौक, सेक्टर 48, सेक्टर 72ए,  हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेस 6, सेक्टर 10, सेक्टर 37, गांव बसई, सेक्टर 9, सेक्टर 7, सेक्टर 4, सेक्टर 5, अशोक विहार, सेक्टर 3, बजघेड़ा रोड, पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार, सेक्टर 23ए, सेक्टर 22, उद्योग विहार फेस 4, उद्योग विहार फेस 5 और साइबर सिटी स्टेशन बनाए जाएंगे.

सम्बंधित ख़बरें

मेट्रो को द्वारका एक्सप्रेस वे से जोड़ने की प्लानिंग-
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो को द्वारका एक्सप्रेस वे से भी जोड़ने की प्लानिंग है. इसके तहत सेक्टर 101 में मेट्रो स्टेशन बनाया जाएगा. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद लोगों को काफी राहत मिलेगी. गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार के लिए हरियाणा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (HMRC) का गठन किया गया है.

रेवाड़ी को एम्स का तोहफा-
16 फरवरी को पीएम मोदी रेवाड़ी को भी तोहफा देंगे. प्रधानमंत्री रेवाड़ी के माजरा भालखी गांव में एम्स का शिलान्यास करेंगे. एम्स बनने से इस इलाके के लोगों को काफी फायदा होगा. रेवाड़ी एम्स का निर्माण 210 एकड़ में करने की प्लानिंग है. एम्स का ऐलान 2019-20 के केंद्रीय बजट में किया गया था. इस प्रोजेक्ट पर 1231 करोड़ खर्च होने का अनुमान है. एम्स में मरीजों के लिए 750 बेड होंगे. इसमें मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज के सात आईसीयू स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट होंगे. ओपीडी में रोजाना 1500 लोगों का इलाज होगा. एम्स कैंपस में गेस्ट हाउस, नाइट शेल्टर, 1000 सीटों का ऑडिटोरियम और हॉस्टल की सुविधाएं होंगी. 

ये भी पढ़ें: