
मधुबनी के रहने वाले एक परिवार ने 14673 जयनगर से अमृतसर जाने वाली शहीद एक्सप्रेस में सफर शुरू किया. परिवार में एक गर्भवती महिला भी शामिल थी. सफर के दौरान ही महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई, जिससे परिजन परेशान हो गए. दरभंगा स्टेशन पर जब महिला अपने परिजनों के साथ उतरी, तो टिकट चेकिंग स्क्वायड के टीटीई राजीव कुमार रंजन ने प्रसव पीड़ा देखी और तुरंत इसकी सूचना टीसी प्रेम कुमार को दी. इसके बाद रेलवे अस्पताल के डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ को भी तुरंत सूचित किया गया.
रेलवे अस्पताल की टीम ने कराई डिलीवरी
दरभंगा स्टेशन पर पहुंची रेलवे मेडिकल टीम ने महिला का सुरक्षित प्रसव कराया. थोड़ी ही देर में महिला ने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया. प्रसव के बाद डॉक्टर ने जच्चा और बच्चे की जांच की और दोनों को पूरी तरह स्वस्थ पाया गया.
स्टेशन पर छा गया खुशी का माहौल
महिला और बच्चे की सुरक्षित डिलीवरी के बाद दरभंगा स्टेशन पर खुशी का माहौल बन गया. परिजनों ने अपने घर मधुबनी लौटने की इच्छा जताई और रेलवे टीम ने उन्हें आगे की यात्रा के लिए रवाना किया.
रेलवे कर्मचारियों की सराहना
समस्तीपुर रेलमंडल के सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति ने इस अभियान में शामिल राजीव कुमार रंजन, प्रेम कुमार, चन्देश्वर राय और दिलीप कुमार को बधाई दी. वहीं, डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा ने इस उत्कृष्ट कार्य के लिए सभी कर्मचारियों की जमकर सराहना की.
रेलवे के वाणिज्य विभाग की टीम के इस कदम की काफी चर्चा हो रही है, जिसने समय रहते कदम उठाकर एक नई जिंदगी को सुरक्षित जन्म दिलाया. यह घटना यह साबित करती है कि रेलवे कर्मचारी न केवल यात्रियों की सेवा में तत्पर हैं बल्कि जरूरत पड़ने पर उनकी जान भी बचा सकते हैं.