scorecardresearch

President House Dinner Invitation: कौन है बिहार की सविता देवी, जो 15 अगस्त को PM मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ करेंगी डिनर

बिहार की सविता देवी 15 अगस्त की शाम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मूके साथ डिनर करेंगी. राष्ट्रपति भवन की ओर से सविता देवी को डिनर में शामिल होने का न्यौता मिला है. इससे सविता देवी और परिवार खुश है.

Savita Devi President House Invitation (Photo Credit: Getty) Savita Devi President House Invitation (Photo Credit: Getty)
हाइलाइट्स
  • सविता देवी को राष्ट्रपति भवन से मिला न्यौता

  • सविता देवी राष्ट्रपति के साथ 15 अगस्त को डिनर करेंगी

देश भर में 15 अगस्त 2025 की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. वहीं पटना की रहने वाली सविता देवी 15 अगस्त को लेकर काफी खुश हैं क्योंकि ये आजादी का दिन उनके लिए खास होने वाला है. पटना के मसौढ़ी की रहने वाली सविता देवी को राष्ट्रपति भवन से डिनर का न्यौता मिला है. 15 अगस्त को सविता देवी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ डिनर करेंगी. राष्ट्रपति भवन में होने वाले डिनर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद रहेंगे.

15 अगस्त 2025 की रात को सविता देवी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मूऔर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ डिनर करेंगी. इस इनविटेशन के मिलने से सविता देवी और उनका पूरा परिवार खुश है. मोहल्ले वाले और अधिकारी सविता देवी को न्यौता मिलने पर बधाई देने पहुंच रहे हैं. सविता देवी को राष्ट्रपति भवन की ओर से मिलने आमंत्रण पत्र के साथ कई गिफ्ट मिले. न्यौते के साथ आए तोहफे में बैग और मधुबनी पेंटिंग समेत कई चीजें मिलीं हैं..

कौन हैं सविता देवी?

15 अगस्त के डिनर के लिए राष्ट्रपति भवन की ओर से सविता देवी को क्यों बुलाया गया? पटना के मसौढ़ी की रहने वाली सविता देवी के पास पहले मक्का घर नहीं था. सविता देवी विधवा हैं. वो प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्र हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना 1.0 के तहत सविता का चयन हुआ था. इस योजना की मदद से सविता को पक्का घर मिला.

सम्बंधित ख़बरें

15 अगस्त 2025 के दिन शाम में राष्ट्रपति भवन में डिनर होगा. इस डिनर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मूऔर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा कई लोग मौजूद रहेंगे. इस डिनर के लिए बिहार से सिर्फ सविता देवी का चयन हुआ है. सविता देवी प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी की मिसाल बनी हैं. इस समारोह में सविता देवी को सम्मानित भी किया जाएगा. ये सविता देवी के लिए गर्व की बात होगी.

क्या है प्रधानमंत्री आवास योजना?

प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है. इसे साल 2015 में शुरू किया गया था. इसका मकसद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, निम्न आय वर्ग और मध्यम आय वर्ग के लोगों को किफ़ायती पक्के घर मिल सकें.  इस योजना को दो हिस्सों में लागू किया गया है, प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (PMAY–U) और प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY–G).

2025 तक, PMAY–शहरी के अंतर्गत 1.20 करोड़ से अधिक घर मंजूर किए जा चुके हैं जिनमें से ज्यादातर घर बनकर तैयार हो चुके हैं PMAY–ग्रामीण के तहत अब तक 3 करोड़ से अधिक पक्के घर बनाए गए हैं. इस तरह प्रधानमंत्री आवास योजना ने देश में बेघर और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित, सम्मानजनक और किफ़ायती घर देने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है.