
Republic Day Parade
Republic Day Parade
'हिंद दी चादर' साहिब गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत शताब्दी के अवसर पर पंजाब सरकार ने 26 जनवरी की गणतंत्र दिवस परेड में विशेष झांकी प्रस्तुत की. यह झांकी नौवें सिख गुरु तेग बहादुर को समर्पित थी. इस झांकी के माध्यम से गुरु तेग बहादुर जी की मानवाधिकार, समानता और स्वतंत्रता से जुड़ी शिक्षाओं को समाज के सामने रखा गया.

गुरु तेग बहादुर जी के उपदेश मानव अधिकार, समानता और स्वतंत्रता का देते हैं संदेश
पंजाब की इस झांकी में मानवता, धार्मिक स्वतंत्रता और न्याय के आदर्शों के लिए उनके सर्वोच्च बलिदान को दर्शाया गया है, ये ऐसे मूल्य हैं जो पीढ़ियों को प्रेरित करते रहते हैं. झांकी के ट्रैक्टर वाले हिस्से में एक प्रतीकात्मक हाथ दिखाया गया था जो आध्यात्मिक आभा बिखेर रहा था, जो करुणा, साहस और गुरु के अडिग मानवतावादी दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व करता था. इस झांकी ने पंजाब की आध्यात्मिक विरासत और उस शहादत को सम्मानित किया जो धर्म और क्षेत्र से परे है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत शताब्दी वर्ष के अवसर पर उनके उपदेश मानव अधिकार, समानता और स्वतंत्रता का संदेश देते हैं. 26 जनवरी की परेड में पंजाब सरकार अपनी झांकी के माध्यम से समाज को इन्हीं मूल्यों से परिचित करा रही है.

पंजाब और सिख समुदाय के लिए गर्व की बात
सीएम मान ने कहा, यह पंजाब और सिख समुदाय के लिए अत्यंत गर्व की बात है कि गणतंत्र दिवस परेड में 'हिंद दी चादर' साहिब श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहादत वर्षगांठ को समर्पित झांकी को शामिल किया गया. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर पंजाब की भव्य झांकी ने साहिब श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिससे पूरा देश गर्व से भर गया और देश को उनके बलिदान और मानवता के शाश्वत संदेश की याद दिला दी.
सीएम मान ने होशियारपुर में फहराया राष्ट्रीय ध्वज
इससे पहले मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने होशियारपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के लिए सबसे बड़े बलिदान देने के बावजूद पंजाब आज भी भारत का एकमात्र ऐसा राज्य है जिसकी अपनी राजधानी नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा, इस गणतंत्र दिवस पर मैं यह भी कहना चाहता हूं कि पंजाब और उसकी राजधानी चंडीगढ़ के लिए हम पूरी ताकत से काम करेंगे. जो भी जरूरी होगा, वह किया जाएगा.