scorecardresearch

Republic Day 2026: हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने गुरुग्राम में फहराया तिरंगा, गणतंत्र का समझाया अर्थ

गणतंत्र दिवस के मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गुरुग्राम के सेक्टर-38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में तिरंगा फहराया. नायब सैनी ने कहा कि गणतंत्र का अर्थ केवल चुनाव कर सरकार बनाना नहीं है, बल्कि गणतंत्र का वास्तविक अर्थ है, जनता का शासन, जनता के लिए और जनता के द्वारा है.

CM Nayab Saini CM Nayab Saini

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर गुरुग्राम के सेक्टर-38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में तिरंगा फहराया. मुख्यातिथि सीएम सैनी ने तिरंगा फहराने के बाद देशवासियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें यह याद दिलाता है कि भारत अनेक धर्मों, भाषाओं, वेशभूषाओं, खान-पान और संस्कृतियों को समेटे हुए विविधता में एकता का जीवंत प्रतीक है. 

गणतंत्र का अर्थ केवल चुनाव कर सरकार बनाना नहीं 
सीएम सैनी ने कहा कि इस एकता को हमारे राष्ट्रगीत वंदे मातरम् में अत्यंत सुंदर ढंग से पिरोया गया है. नायब सैनी ने कहा कि यह देश के लिए गर्व का विषय है कि वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर पूरा राष्ट्र इसका उत्सव मना रहा है. उन्होंने अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर देखने को मिली सांस्कृतिक एकता का भी उल्लेख किया और इसे राष्ट्रीय एकता का उदाहरण बताया.

उन्होंने कहा कि यह गौरव की बात है कि 25 नवंबर को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने श्रीराम लला मंदिर के द्वार उद्घाटन कार्यक्रम में सहभागिता की. अपने संबोधन में नायब सैनी ने कहा कि गणतंत्र का अर्थ केवल चुनाव कर सरकार बनाना नहीं है, बल्कि गणतंत्र का वास्तविक अर्थ है, जनता का शासन, जनता के लिए और जनता के द्वारा. उन्होंने कहा कि किसी कवि ने सही ही कहा, सत्ता नहीं सेवक करें, यही गणतंत्र का सार है, संविधान से मजबूत हुआ लोकतंत्र का आधार है.

सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
गुरुग्राम में तिरंगा फहराने के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. सीएम नायब सैनी ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ कर कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने जी रामजी योजना शुरू की है. इस योजना के जरिए हमारे प्रधानमंत्री ने श्रमिकों के उत्थान के लिए बनाई है. मुझे बताते हुए यह खुशी हो रही है कि छोटे से राज्य हरियाणा ने प्रधानमंत्री के विजन को पूरा करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं. यही वजह है कि कई कैटेगरी में हरियाणा उत्तर भारत में नंबर वन बना हुआ है.