Army Chief Upendra Dwivedi and Rambhadracharya
Army Chief Upendra Dwivedi and Rambhadracharya चित्रकूट में आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी और उनकी पत्नी ने पद्मविभूषण जगद्गुरु रामभद्राचार्य से मुलाकात की और आशीर्वाद लिया. आर्मी चीफ द्विवेदी ने गुरु रामभद्राचार्य गुरु दीक्षा ली है. इस तरह से रामभद्राचार्य उनके गुरु हुए. ऐसे में रामभद्राचार्य ने गुरु दक्षिणा में ऐसा कुछ मांग लिया है, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है.
गुरु दक्षिणा में पीओके मांगा-
गुरु रामभद्राचार्य ने शिष्य उपेंद्र द्विवेदी से गुरु दक्षिणा में PoK मांग लिया है, जिसपर सेना प्रमुख ने जल्द ही गुरु दक्षिणा देने का वायदा किया है. गुरु शिष्य के बीच गुरु दीक्षा और गुरु दक्षिणा किसी बड़े घटनाक्रम की तरफ इशारा तो नहीं है, क्योंकि आज ही पाकिस्तान से लगे भारत के राज्यों के सरहदी इलाकों में मॉक ड्रिल की तैयारी थी.
रामभद्राचार्य ने सेना प्रमुख को विजय सेना प्रमुख संबोधित किया है, रामभद्राचार्य ने कहा कि उन्होंने सेना प्रमुख एवं उनकी पत्नी को उन्होंने उसी मंत्र की गुरु दक्षिणा दी है, जो माता सीता ने वीर हनुमान को लंका विजय के पहले दीक्षा दी थी.
आपको बता दें कि सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी पत्नी के साथ सतना के चित्रकूट आए थे, पहले वे पद्म विभूषण जगतगुरू रामभद्राचार्य के तुलसी पीठ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां खुद रामभद्राचार्य जी ने उनका स्वागत किया और मंच पर सम्मान किया. इस मौके पर सेना प्रमुख ने दिव्यांग छात्रों को संबोधित किया. कार्यक्रम के बाद सेना प्रमुख सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट पहुंचकर पदमश्री डॉ. बी.के. जैन से की मुलाकात की. इसके अलावा सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट का भ्रमण किया.
सेना प्रमुख ने 4 प्रतिष्ठित दिग्गजों को वेटरन अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित भी किया. कार्यक्रम के बाद सेना प्रमुख चाक-चौबंद सुरक्षा इंतजामों के बीच सेना के विशेष विमान से प्रयागराज की ओर रवाना हो गए.
गुरु दक्षिणा पर आर्मी चीफ ने क्या कहा?
जगद गुरु राम भद्राचार्य ने कहा विजयी सेना प्रमुख का सम्मान करने में मुझे भी बहुत बड़ी गर्व गर्भ की अनुभूति है. उन्होंने मुझसे उसी मंत्र की दीक्षा ली, जो मंत्र सीता जी ने हनुमान जी को लंका विजय के लिए दिया था. मैंने उनसे पीओके की दक्षिणा मांगी, जो हमें मिलना चाहिए तो उन्होंने कहा कि निश्चित मिलेगी. आप को दक्षिणा, पाक को संदेश, क्या दें, कुत्ते की पूंछ कभी सीधी होती है क्या, अगर अब आतंकी हमले होंगे, तो नक्शे से मिट जाएगा.
(वेंकटेश द्विवेदी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: