scorecardresearch

Sanjay Singh: धर्म 'झगड़े' का नहीं 'आस्था' का प्रतीक है... नौजवानों के साथ पेपर लीक कर क्यों हो रहा है खिलवाड़... आम आदमी के हर मुद्दे को क्यों दबाया जाता है?

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने भाजपा को कई मुद्दों पर घेरा. सिंह ने कहा कि जहां धर्म जहां भगवान के प्रति आस्था होती है अब वह झगड़े का दूसरा नाम बन गया है. साथ ही उन्होंने पेपर लीक के नाम पर युवाओं के साथ खिलवाड़ पर भी बात की.

Sanjay Singh Sanjay Singh

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि आम आदमी या नौजवान की ज़िंदगी से जुड़ा हुआ जब मुद्दा, जब भी उठने की कोशिश करता है तो उसे दबा दिया जाता है. वह कहते हैं कि ये मुद्दे सत्ता तक पहुंचने से पहले ही किसी तरह से दबा दिए जाते हैं. वह कहते है कि उस मुद्दे के खड़े होते ही किसी दूसरे मुद्दे को उठा दिया जाता है, और यह पूरी तरह से एक साजिश के तहत होता है.

'धर्म का आस्था का प्रतीक नहीं'
उन्होंने धर्म के ऊपर बात करते हुए कहा कि सालों से देख रहे हैं कि धर्म आस्था का प्रतीक नहीं रहा है अब. वह कहते हैं कि धर्म को अब भगवान के प्रति अपनी आस्था दिखाने के बजाय झगड़े के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. वह ईद, होली, दिवाली जैसे त्योहारों की बात करते हुए कहते हैं कि कोशिश की जाती है कि इनके आने से पहले ही झगड़ा करवाने का प्रयास किया जाता है. वह मांस की दुकानों को भी एक प्रकार से इस सब में शामिल करते हैं. 

पेपर लीक बराबर नौजवानों के साथ खिलवाड़
वह उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में पेपर लीक के मामले पर भी बात करते हैं. उन्होंने सिपाही भर्ती, दरोगा भर्ती, लेखपाल भर्ती, शिक्षक भर्ती जैसे अनेक पेपर लीक के उदहारण दिए. वह कहते हैं कि जहां नौजवान सोचता है कि दोबारा पेपर लीक नहीं होगा, लेकिन फिर पेपर लीक करके उसके भविष्य के साथ खेला जाता है.

लद्दाख को नहीं मिला पूर्ण राज्य का सवाल
लद्दाख में पूर्ण राज्य की मांग को लेकर आंदोलन का जिक्र करते हुए संजय सिंह ने कहा कि प्रख्यात समाजसेवी सोनम वांगचुक को एनएसए लगाकर गिरफ्तार कर जेल में डाल डिया गया. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को लगता है कि अगर ये सब होता रहेगा तो उनका एजंडा कैसे चलेगा? उन्होंने कहा कि भाजपा को लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार लोगों को देने से कोई मतलब नहीं. उन्हें केवल देश को बर्बाद करने से मतलब है. 

उत्तर प्रदेश में सरकार की गहरी साजिश
संजय सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाया पार्टी उत्तर प्रदेश में माहौल बिगाड़ना चाहती है. सिंह ने उत्तर प्रदेश में 'आई लव मोहम्मद', 'आई लव महादेव' और 'आई लव आदित्यनाथ' जैसे विवादों को सरकार की गहरी साजिश बताया. उन्होंने कहा कि ये विवाद आम जनता के असली मुद्दों को दबाने के लिए खड़े किए जाते हैं. 

संजय सिंह ने कहा कि किसी धार्मिक नारे को लेकर केवल विवाद इसलिए खड़ा होता है ताकि आम आदमी के मुद्दे को दबाया जा सके. लोगों के बीच विवाद खड़ा कर उन्हें शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और महंगाई जैसे मुद्दे को दूर किया जा सके.

घेरा मीडिया को भी
संजय सिंह ने मीडिया को भी घेरते हुए कहा कि कई मीडिया हाउस भी सरकार के हिसाब से चलते हैं. वह भी आम आदमी को उसके असली मुद्दे से दूर करने की कोशिश करते हैं. जिससे वह सरकार से सवाल न कर सके. साथ ही उन्होंने कहा कि अब ऐसे में एक आम आदमी को ही समझना होगा कि धर्म के नाम पर वह किस दिशा में जा रहा है.