
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने अपनी चुनावी रैली में 'जहां झुग्गी वहां मकान' का दावा किया करते थे. लेकिन ये वादा अब दिखाई देता नहीं. ये बात उन्होंने तब कही जब दिल्ली के एक 300 साल पुराने गांव को उजाड़ा जा रहा है. इस गांव का नाम मेहरम नगर है.
केजरीवाल ने किया था आगाह
वह कहते हैं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पहले ही लोगों को आगाह किया था कि, दिल्ली में भाजपा के आते ही झुग्गियों पर गाज गिरेगी. झुग्गियों को तोड़ दिया जाएगा. और ऐसा अब हो भी रहा है. सिंह कहते हैं कि भाजपा की रेखा गुप्ता के सीएम बनते ही मद्रासी कैंप को उजाड़ दिया गया.
उजाड़ा गया 70 साल पुराना मद्रास कैंप
मद्रासी कैंप के बारे में बताते हुए संजय सिंह ने बताया कि वह 70 साल पुराना था. वहां रहने वाले परिवार दो-तीन पीढ़ियों से रह रहे थे. वहां रहने वाले लोग फल-सब्जियों की दुकान लगा रहे थे. वे वजीरपुर की उजाड़ी हुई बस्तियों और वसंत कुंज के इलाके में रहने वाले गरीब लोगों को उजाड़ने की बात करते हैं. वह मेहरम नगर के लोगों से भाषण में कहते हैं कि वह उनके साथ हैं. और अंतिम सांस तक लड़ाई को लड़ना है ताकि वहां से किसी को उजाड़ा न जाए.
बुलडोजर भाजपा का हथियार...
संजय सिंह भाजपा को घेरते हुए कहते हैं कि भाजपा ने बुलडोजर को अपना हथियार बनाया हुआ है. इसके अलावा लखनऊ की बात करते हुए बताते है कि वहां एक पोस्टर लगा हुआ था जिसपर लिखा था 'आई लव बुलडोजर बाबा'. संजय सिंह लोगों से कहते हैं कि अगर आप अपने घर पर बुलडोजर की गाज चाहते हो तो भाजपा को चुनो. लेकिन अगर इनके खिलाफ लड़ने तो तैयार हैं तो अंतिम दम तक लड़ने को तैयार रहना.
पीएम मोदी के लिए तीखे बोल
संजय सिंह ने साफ लफ्जों में कहा कि पीएम मोदी इस गांव की जमीन को अडाणी को देना चाहते हैं. इस लिए इस गांव को उजाड़ने की कोशिश की जा रही है. जिसके बाद इस जमीन पर उद्योग किया जाएगा. संजय सिंह ने कहा कि अगर आप अपनी इस जमीन के लिए लड़ने को तैयार हैं तो मैं भी तैयार हूं. फिर चाहें सड़क पर धरणा देना पड़े या संसद में लड़ना पड़े.
बुरा न मानो.. भगवा चक्कू है
संजय सिंह बोले कि भाजपा के एक नेता ने बयान दिया कि तकनीक का इतना विस्तार हो गया है कि अमेरिका भगवा रंग का आईफोन बना रहा है. यहां के ऑरेंज रंग के आईफोन की तरफ इशारा कर रहे थे. साथ ही आगे बोले कि अगर अमेरिका भगवा रंग का चक्कू बनता है और उस चक्कू से आप पर वार होगा, तो कहा जाएगा बुरा न मानना यह भगवा चक्कू है. हिंदू-मुसलमान के एजेंडे में बिलकुल न फंसे.